इजराइल ने कोरोना वायरस के नए वेरिएंट डेल्टा स्वरूप के प्रसार को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए सीमा फिर से खोलने की योजना पर लगी रोक एक अगस्त तक बढ़ा दी है।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने बुधवार को कहा, “पयर्टन के उद्देश्य से इजरायल आने वाले विदेशी नागरिकाें के देश में प्रवेश की अनुमति की तारीख एक महीने आगे बढ़ाते हुए एक जुलाई से एक अगस्त तक लिए टाल दी गयी है।” कम जोखिम वाले देशों के पर्यटक समूहों को मई के आखिर से इजरायल की यात्रा करने की अनुमति दी गयी थी।
इजरायल ने जून की शुरुआत में कोरोना वायरस के खिलाफ जीत की घोषणा करते हुए पिछले सप्ताह से घर के भीतर मास्क पहनने की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया था। देश के कुछ हिस्सों में इस सप्ताह फिर से सख्त प्रतिबंध लगाये गये है। प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने एक दिन पहले हुयी मंत्रिमंडल की बैठक में कहा कि अगर संक्रमण बढ़ता रहा तो हर समय मास्क पहनना फिर से अनिवार्य कर दिया जाएगा।