शेयर बाजार की आज की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी। कारोबार शुरुआत के करीब 45 मिनट हरे निशान में रहने के बाद इंडेक्स नुकसान में पहुंच गये और बाकी कारोबार में अधिकांश समय लाल निशान में ही बने रहे। सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में गिरावट से बाजार नीचे आया।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 90 अंकों की बढ़त के साथ 15,862.80 पर खुला और दोपहर 3 बजे के आसपास 99 अंक गिरते हुए 15,673.95 तक चला गया.
कारोबार के अंत में निफ्टी 85.80 अंकों की गिरावट के साथ 15,686.95 पर बंद हुआ. निफ्टी के 16 शेयरों में तेजी और 34 में गिरावट आई. Auto के अलावा अन्य सभी सेक्टोरल सूचकांक में गिरावट आई. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप लाल निशान में बंद हुए.
सेंसेक्स के शेयरों में एक प्रतिशत से अधिक गिरावट के साथ सर्वाधिक नुकसान में कोटक बैंक का शेयर रहा। इसके अलावा एल एंड टी, टाटा स्टील, एचडीएफसी, टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक और आईसीआईसीआई बैंक भी नुकसान में रहे। दूसरी तरफ, मारुति, टाइटन, बजाज फिनसर्व और महिंद्रा एंड महिंद्रा समेत अन्य शेयर लाभ में रहे।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 94 अंक की तेजी के साथ 15,840.50 पर खुला और सुबह 10.20 बजे के आसपास बढ़ते हुए 15,895.75 पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 26.25 अंक की तेजी के साथ 15,772.75 पर बंद हुआ.