Breaking News

जम्मू में वायुसेना स्टेशन के पास एक बार फिर दिखा ड्रोन, बीएसएफ के जवानों ने इस तरह किया नष्ट

जम्मू कश्मीर में  देर रात को भी अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर बीएसएफ ने एक संदिग्ध ड्रोन देखा। ड्रोन दिखने के बाद बीएसएफ जवानों ने इस पर फायरिंग की जिसके बाद ड्रोन गायब हो गया।

जवानों ने जम्मू-कश्मीर के अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक उड़ने वाली वस्तु देखी थी. बीएसएफ ने बताया कि “13-14 जुलाई की रात को अरनिया सेक्टर में रात करीब नौ बजकर 52 मिनट पर अपने ही सैनिकों की ओर से दो सौ मीटर की ऊंचाई पर एक चमकती लाल रोशनी देखी गई.

इसको लेकर बीएसएफ ने कहा है कि 13 और 14 जुलाई की दरमियानी रात को अरनिया सेक्टर में सैनिकों द्वारा एक चमकती लाल बत्ती देखी गई। सतर्क सैनिकों ने अपनी स्थिति से लाल बत्ती की ओर गोलीबारी की, जिसके कारण वह वापस लौट आया।

सैनिकों ने अपनी जगह से लाल रोशनी की ओर गोलीबारी की, जिसके कारण वह वापस लौट गया. हालांकि इस वस्तु के बारे में अब तक कुछ भी नहीं मिला.”

About News Room lko

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...