Breaking News

राहुल और प्रियंका को मेरठ जाने से रोका

मेरठ। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में मारे गए लोगों के परिवारों से मुलाकात के लिए मंगलवार को मेरठ जा रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को पुलिस ने जिले की सीमा में घुसने से पहले ही रोक दिया। जिला प्रशासन और पुलिस ने उन्हें जिले में धारा 144 लगे होने का हवाला देते हुए जिले की सीमा से बाहर ही रोक दिया।

कांग्रेस की ओर से बताया गया कि यूपी पुलिस ने आज मेरठ के बाहर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को रोक दिया है। राहुल गांधी की ओर से यह अनुरोध करने के बाद भी कि हम केवल 3 लोग ही जाएंगे पुलिस ने उन्हें मेरठ में घुसने की अनुमति नहीं दे रही है।

 

About Samar Saleel

Check Also

450 वर्ष पुराना है शिवलिंग, यहां औरंगजेब भी हारा; भगदड़ में हुई दो की मौत.. 46 घायल

बाराबंकी: जिले की हैदरगढ़ तहसील मुख्यालय से छह किलोमीटर दूर गोमती के तट पर मनमोहक हरियाली ...