Breaking News

राहुल भदौरिया बने जिलाअध्यक्ष

लालगंज(रायबरेली)। कस्बे में रायबरेली रोड स्थित रेलवे फाटक के पास सुभाष सिंह के आवास पर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में महाराणा प्रताप के जीवन पर विस्तिृत चर्चा की गई जिसमें राहुल सिंह भदौरिया ने बोलते हुए कहा कि महाराणा प्रताप राजपूतों के प्रेरणा स्रोत हैं इन्होने अपना पूरा जीवन काल समाज के लिए ही त्याग दिया था। 

इसी मौके पर सर्व सहमति से राहुल सिंह भदौरिया को जिलाअध्यक्ष व धर्मेन्द्र सिंह को महासचिव चुना गया।
बैठक में नुखय रूप से अखिलेश सिंह (पत्रकार),विनोद सिंह,राजू सिंह,विपुल सिंह,सुभाष सिंह,रौनक सिंह, सौरभ सिंह,रिसू सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहें।

रिपोर्ट:गब्बर सिंह

 

About Samar Saleel

Check Also

यूपी: सरयू एक्सप्रेस में महिला कांस्टेबल पर हमला करने वाला आरोपी एनकाउंटर में ढेर, SO समेत तीन पुलिसकर्मी घायल

सरयू एक्सप्रेस में महिला मुख्य आरक्षी पर हमले के मामले में पुलिस ने एक अपराधी ...