लखनऊ-राजधानी के मडियांव थानाक्षेत्र में आज सुबह मोटसाइकिल से जा रहे युवक की लाठी-डंडों से पीट पीटकर हत्या कर दी गयी। इलाके में हत्या की सूचना के बाद मौके पर पहुंची तीन थानों की पुलिस घंटों सीमा विवाद में उलझी रही।अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक शिवम नाम का युवक आज सुबह अपनी मोटरसाइकिल से फैजुल्लागंज स्थित बंधा रोड होते हुए किसी काम से जा रहा था। तभी रास्ते में आजमी मार्बल के पास मोटरसाइकिल से आए करीब आधा दर्जन लड़कों ने उसे घेरकर जबरन पीटना शुरू कर दिया।लाठी-डंडों से लैस दबंगों युवकों ने शिवम को इतना मारा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मोटरसाइकिल से आये लड़को ने हाथ में डंडों का अलावा नुकीले हथियार भी थे जिससे उन्होंने शिवम पर हमला किया था।
हर बार की तरह ही इस मामले में भी मौके पर पहुंची हसनगंज,अलीगंज और मडियांव थाने की पुलिस घटना को पहले सड़क दुर्घटना बताते हुए सीमा विवाद को लेकर घंटो उलझी रही।जिसमें अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद अलीगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर लाश को पीएम के लिए भेज दिया।खबर लिखे जाने तक हत्या के कारणों का पता नही लग सका था।फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल कर हत्याभियुक्तों की पहचान करने में जुट गई है।