Breaking News

राहुल गांधी पर राजनाथ सिंह पर बोला हमला , कहा भारत को लंदन में बदनाम किया…

लंदन में दिए अपने एक भाषण में भारत में लोकतंत्र खत्म होने का आरोप लगाने वाले राहुल गांधी संसद में घिरते दिख रहे हैं। बजट सत्र के दूसरे चरण की संसद में आज शुरुआत हुई तो राहुल गांधी पर राजनाथ सिंह और पीयूष गोयल जैसे सीनियर नेताओं ने जमकर हमला बोला।

इसके अलावा पीयूष गोयल ने राज्यसभा में राहुल गांधी के बयानों को मुद्दा बनाते हुए हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘विपक्ष का एक बड़ा नेता विदेश जाता है और भारत के लोकतंत्र पर हमला करता है। उस नेता ने भारत और संसद का अपमान किया है। भारत में अभिव्यक्ति की आजादी है और सदन में सांसद बोल सकते हैं। राहुल गांधी को सदन में आकर माफी मांगनी चाहिए।’ हमारी मांग है कि राहुल गांधी संसद में आकर माफी मांगें। पीयूष गोयल के भाषण के दौरान सदन में जमकर हंगामा हुआ।

दोनों ही नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी को लंदन में भारत को बदनाम करने के लिए माफी मांगनी चाहिए। राजनाथ सिंह ने कहा कि इस सदन के सदस्य राहुल गांधी ने भारत को लंदन में बदनाम किया। मेरी मांग है कि सदन के सभी सदस्य उनकी निंदा करें और वे सदन के सामने आकर माफी मांगें।

 

About News Room lko

Check Also

थल सेना अध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी को नेपाल की सेना ने अपना जनरल क्यों बनाया? जानिए वजह

काठमांडू। भारत के थल सेना सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी अब नेपाल के भी जनरल बन ...