Breaking News

राहुल गांधी ने दिया हैरान कर देने वाला बयान , कहा पीएम मोदी को ऐसा…

कांग्रेस के महा अधिवेशन के आखिरी दिन राहुल गांधी ने अपने संबोधन के दौरान मोदी सरकार को चीन से लेकर गौतम अडानी प्रकरण पर घेरा। उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा की सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि यात्रा में हम शुरू में सिर्फ 125 थे, लेकिन, धीरे-धीरे संख्या हजारों से लाखों में बदल गई।

कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा फहराने को लेकर उन्होंने पीएम मोदी को निशाने पर लिया। राहुल गांधी ने कहा कि संसद में पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने भी लाल चौक पर तिरंगा फहराया था। लगता है पीएम मेरी बात समझ नहीं पाए। यात्रा के वक्त कश्मीर तिरंगामय हो गया था।

रायपुर में चल रहे कांग्रेस के 85वें महा अधिवेशन के आखिरी दिन अपने संबोधन में राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत में कांग्रेस से हम सिर्फ 125 लोग थे, लेकिन धीरे-धीरे लाखों भारतीय हमारे साथ जुड़े और कुनबा बढ़ता गया। हम लाखों की संख्या में थे। इसका मतलब है कि यात्रा से हर भारतीय का दिल भी जुड़ा।

राहुल गांधी ने एक बार फिर गौतम अडानी प्रकरण पर पीएम मोदी को घसीटा। राहुल कहते हैं, “हमने संसद में पूछा कि गौतम अडानी 609 नंबर से 2 नंबर पर कैसे आ गए। मैंने पीएम मोदी की गौतम अडानी के साथ फोटो दिखाई, पूछा-दोनों में रिश्ता क्या है? लेकिन, बीजेपी जवाब देने के बजाय गौतम अडानी को बचाने में लग गई।”

राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जब हम कश्मीर पहुंचे तो आतंक प्रभावित इलाकों अनंतनाग और पुलवामा में जवानों ने हमसे कहा कि 2000 से ज्यादा नहीं पहुंचेंगे। लेकिन, संख्या 40 हजार से ज्यादा थी। हजारों कश्मीरियों के साथ हमने लाल चौक पर तिरंगा फहराया। लेकिन, संसद में पीएम मोदी कहते हैं कि हमने भी तिरंगा फहराया था। लगता है पीएम मेरी बात समझ नहीं पाए। उन्होंने बीजेपी के 15 लोगों को लेकर लाल चौक पर तिरंगा फहराया था। हममें और उनमें यही फर्क है कि यात्रा के दौरान हमने हजारों कश्मीरियों के साथ लाल चौक पर तिरंगा फहराया।

About News Room lko

Check Also

भाषा विवि में निकाला गया कैंडल मार्च

लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय (KMC Bhasha University) लखनऊ में पहलगांव (Pahalgaon) में मारे ...