महाराष्ट्र/चंद्रपुर। लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान चुनावी रैलिया कर रहे नेतागण बड़बोलेपन में कुछ भी बयानबाजी कर देते हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को चंद्रपुर की रैली में पहुंचे राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani)का अपमान करने का आरोप लगाया। इतना ही नहीं राहुल गांधी ने पीएम मोदी द्वारा भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को जूता मारकर स्टेज से उतरने तक की बात कह डाली।
गुरु शिष्य का रिश्ता बेहद महत्वपूर्ण
राहुल गांधी ने कहा कि गुरु शिष्य का रिश्ता बेहद महत्वपूर्ण है। लालकृष्ण आडवाणी जिन्हें पीएम मोदी गुरु भी मानते हैं,लेकिन यह शिष्य अपने ही गुरु को स्टेज से नीचे उतार देता है।
मोदी पैसेवालों के चौकीदार
उन्होंने दावा किया कि हम गरीबों को हर साल 72 हजार रुपए और पांच साल में 3.60 लाख रुपए देने का वादा सच्चा करते हैं। हम दूसरों की तरह 15 लाख देने का झूठा वडा नहीं करते। राहुल गांधी ने कहा कि जिनकी आमदनी 12 हजार रुपए से कम है उन्हे ये आर्थिक मदद दी जाएगी। पीएम मोदी कहते हैं कि वे चौकीदार हैं,लेकिन वो सिर्फ पैसेवालों के चौकीदार हैं।