Breaking News

सेबी प्रमुख माधवी बुच पर राहुल गांधी के हमले तेज, कहा- देश में ‘एकाधिकार बचाओ’ सिंडिकेट सक्रिय

नई दिल्ली। सेबी प्रमुख माधवी पुरी बुच पर लगे हितों के टकराव के आरोपों को लेकर कांग्रेस नेता और राहुल गांधी के हमले लगातार जारी हैं। लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के साथ बातचीत का तीसरा वीडियो जारी करते हुए कहा कि देश में ‘एकाधिकार बचाओ सिंडिकेट’ सक्रिय है। इस सिडिंकेट के तहत अदाणी समूह, प्रमुख नियामक संस्थाएं और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच की खतरनाक सांठगांठ है।

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि अदाणी डिफेंस की वेबसाइट से पता चलता है कि कैसे कंपनी केवल विदेश निर्मित हथियारों की रीब्रांडिंग करके मुनाफा कमाती है, जबकि युवा सैनिकों और उनके परिवारों के प्रशिक्षण, पेंशन और कल्याण के लिए जरूरी राशि को अग्निपथ जैसी योजनाओं के माध्यम से हटा दिया जाता है। यह राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता है और हमारे युवाओं के भविष्य को खतरे में डाल रहा है।

सेबी प्रमुख बनने के बाद भी हेल्थ कंपनी में रखे शेयर

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि माधवी पुरी बुच ने अपनी संपत्ति इंडियाबुल्स समूह से जुड़े एक व्यक्ति से संबंधित कंपनी को किराये पर दे दी, जबकि यह कंपनी सेबी की जांच के दायरे में थी।

Please watch this video also

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने आरोप लगाया कि बुच प्रेडिबल हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड से भी जुड़ी हुई हैं और इसमें उनकी इक्विटी है। सेबी की पूर्णकालिक सदस्य बनने के बाद भी उनके कंपनी में शेयर थे। पवन खेड़ा ने यह भी कहा कि प्रेडिबल हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड में निवेश करने वाली कंपनी जेसेसा इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड का नाम पैराडाइज पेपर्स मामले में सामने आया था।

About News Desk (P)

Check Also

तनाव से शरीर के अंदर क्रोध पैदा करने वाले हार्मोन्स का प्रतिशत शरीर में बढ़ जाता है- वितुर्व त्रिपाठी

लखनऊ विश्वविद्यालय के योग विभाग, फैकल्टी ऑफ योग एंड अल्टरनेटिव मेडिसिन, इंडियन योग फेडरेशन तथा ...