Breaking News

राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तंज- सरकार ने कोरोना के साथ तेल की कीमतों को भी अनलॉक किया

भारत-चीन तनाव और कोरोना महामारी को लेकर मोदी सरकार पर लगातार हमलावर कांग्रेस अध्यक्ष ने अब पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर सरकार की आलोचना की है. राहुल गांधी ने बुधवार 24 जून को एक ग्राफ ट्वीट करते हुए लिखा कि मोदी सरकार ने कोरोना महामारी के साथ ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों को भी अनलॉक कर दिया है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे कोरोनावायरस के संक्रमण के साथ ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों का ग्राफ बढ़ रहा है.

बुधवार को पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन डीजल की कीमतों में 48 पैसे की बढ़ोतरी की गई. पेट्रोल की कीमतें 79.76 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमतें 79.88 रुपए प्रति लीटर हो गईं. कोरोनावायरस के आंकड़ों की बात करें तो देश में अब तक 4 लाख 57 हजार 621 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इसके साथ ही 14 हजार 500 लोगों की मौत हो चुकी है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

‘कसाब को भी निष्पक्ष सुनवाई का मौका दिया गया था’, यासीन मलिक मामले में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी

नई दिल्ली।  सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक के ...