Breaking News

डीएम-एसएसपी ने एटा-कासगंज बाॅडर पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

एटा। जिलाधिकारी सुखलाल भारती एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने सोमवार को अपरान्ह में एटा-कासगंज बाॅर्डर पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। डीएम, एसएसपी ने इस दौरान एटा-कासगंज बाॅडर पर मौजूद मिले पुलिस बल को कड़ी हिदायत दी कि लाॅकडाउन के प्रतिबंधों का क्षेत्र में कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। बिना वाहन पास के कोई भी वाहन जनपद की सीमा में न तो प्रवेश करने दिया जाए और ना ही जनपद से कोई वाहन कासगंज की सीमा में जाने दिया जाए।

डीएम, एसएसपी ने कहा कि एटा-कासगंज बाॅर्डर पर वाहनों की सघन तलाशी होनी चाहिए। अनावश्यक घूमने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाए। मालवाहनों या किसानों द्वारा गल्ला आदि ले जाने वाले वाहनों को न रोका जाए।

डीएम,-एसएसपी इस दौरान मिरहची क्षेत्र में भी रूक-रूककर लोगों को लाॅकडाउन का पालन करने की हिदायत दी, साथ ही आगाह कि कोेरोना वायरस के संक्रमण ये यदि बचना है तो सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करें, साथ ही भारत सरकार के निर्देशानुसार आरोग्य सेतु एप भी अपने मोबाइल में डाउनलोड कर उसे निरंतर अपडेट करते रहें।

रिपोर्ट-अनंत मिश्र

About Samar Saleel

Check Also

संजय सिंह बोले- पीएम मोदी को सिर्फ अपने दोस्तों की चिंता, देश को नीलाम कर रहे हैं प्रधानमंत्री

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी ...