Breaking News

आज हमारा बुन्देलखण्ड ”हर घर जल” योजना से आच्छादित हो रहा है : सीएम योगी

• विधानसभा में बजट सत्र के छठे दिन सीएम योगी का विपक्ष पर तीखा प्रहार

• जल जीवन मिशन की उपलब्धि गिनाई

• सीएम बोले, सपा सरकार में एक बूंद जल के लिए तरस रहे थे लोग

• भारत सरकार ने जब ट्रेन से पानी भेजा तो सपा सरकार ने पानी लेने से इनकार कर दिया था

• प्रदेश भर में अब तक 82 से 85 लाख परिवारों को हर घर नल का कनेक्शन उपलब्ध कराया जा चुका है: सीएम

लखनऊ। बुंदेलखंड के लोगों को सपा सरकार बूंद-बूंद जल के लिए तरसा रही थी लेकिन आज हमारा बुंदेलखंड ‘हर घर जल’ योजना से आच्छादित हो रहा है। बिना किसी भेदभाव के हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंच रहा है। ये बात शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में बजट सत्र के छठे दिन कही।

सीएम योगी ने विपक्ष को दिया करारा जवाब, कहा माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे

सीएम योगी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि बुंदेलखंड में खेतों के लिए और पीने के लिए शुद्ध जल उपलब्‍ध नहीं हो पाता था। 2015-2016 में जब राज्‍य सरकार ध्‍यान नहीं दे पाती थी तब भारत सरकार ने ट्रेन भेजी। उसके माध्यम से बड़े-बड़े टैंकर उपलब्ध कराये, पर सपा सरकार ने पानी लेने से इनकार कर दिया था।

बुन्देलखण्ड ''हर घर जल'' योजना से आच्छादित

मुख्यमंत्री योगी ने समाजवादी पार्टी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि बुंदेलखंड के लोगों को सपा सरकार ने एक बूंद जल के लिए तरसा दिया था। पर, हमारी सरकार ने बिना किसी भेदभाव के हर घर तक नल से जल पहुंचाने का काम किया।

मदद: भारत ने भूटान को दिए 851 मिलियन

उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में अब तक 82 से 85 लाख परिवारों को हर घर नल का कनेक्शन उपलब्ध कराया जा चुका है। उन्होंने ये भी कहा कि इस बार के बजट में भी भारी भरकम राशी उपलब्ध करायी गयी है।

About Samar Saleel

Check Also

सनातन की ज्योत जगाने आया ‘सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल’

मुंबई। सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल (Sanatan World YouTube channel) सत्य सनातन हिन्दू धर्म के मूल ...