Breaking News

राहुल खन्ना की बोल्ड मिरर सेल्फ़ी पर करण व मलाइका ने किया ऐसा कमेंट पढकर लोग हुए हैरान

बॉलिवुड अभिनेता अक्षय खन्ना के छोटे भाई राहुल खन्ना भले ही फ़िल्मों में नजर नहीं आतेहों लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव है । वह अक्सर अपनी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते है । हाल ही में राहुल खन्ना ने अपनी एक बोल्ड मिरर सेल्फ़ी पोस्ट की है जिस पर उन्हें काफ़ी मजेदार कमेंट्स मिल रहे है । राहुल खन्ना की बोल्ड मिरर सेल्फ़ी पर करण जौहर ने अपने चिर-परिचित अंदाज में मजेदार कमेंट किया है । वहीं मलाइका अरोड़ा ने भी दिलचस्प रिएक्शन दिया है ।

राहुल खन्ना की सेमी न्यूड फ़ोटो पर करण जौहर का रिएक्शन

राहुल द्दारा शेयर की गई बोल्ड मिरर सेल्फ़ी में वह बाथरोब पहने शीशे के सामने खड़े होकर सेल्फ़ी ले रहे है । इस तस्वीर की खास बात ये है कि वह इसमें सेमी न्यूड अंदाज में नजर आ रहे हैं । उनकी इस पोस्ट पर मलाइका अरोरा, करण जौहर, पूजा ढींगरा, सिकंदर खेर और कई फैंस दिलचस्प रिएक्शन दे रहे हैं ।

जहां करण ने ‘Uh……..’ करके अपना रिएक्शन दिया वहीं मलाइका ने पूजा ढींगरा के कमेंट पर दिलचस्प जवाब देते हुए लिखा, ‘मुझे लगता है कि वह शीशे को तोड़ने की कोशिश कर रहें हैं.”

About News Room lko

Check Also

‘देवरा’ की कमाई में आई गिरावट, सातवें दिन रही महज इतनी कमाई

बीते शुक्रवार को जूनियर एनटीआर, जान्हवी कपूर और सैफ अली खान के अभिनय वाली फिल्म ...