Breaking News

रेल बाजार पुलिस ने 1 क्विंटल 21 किलो गांजे के साथ तीन युवकों गिरफ्तार किया

कानपुर नगर। जनपद की थाना रेल बाजार और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने चार पहिया वाहन समेत भारी मात्रा में गांजा समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया ग्राम पंचायत चुनाव को देखते हुए मादक पदार्थ की रोकथाम हेतु थाना क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियाना चलाया जा रहा है।

लखनऊ की संयुक्त टीम के अथक प्रयास से सीओडी पुल के पास महिंद्रा पिकअप जिसकी बॉडी में कैबिनेट बनाकर जगह बनाई गई थी। और उसमें लोहे की चादर से इस तरह ढका गया था, कि वो बाहर से देखने पर गाड़ी का हिस्सा ही प्रतीत होता था मादक पदार्थ उसी के कैबिनेट पर छुपा कर तस्करी करते थे।

पूंछतांछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम भीम सिंह, मुन्ना निवासीगण दिल्ली, अभय चौहान कन्नौज का रहने वाला बताया। आरोपियों के पास से 1 क्विंटल 21 किलो ग्राम अवैध गांजा, 13400 रुपए नकद, एक चार पहिया पिकअप बरामद किया गया है।

रिपोर्ट-अवधेश कुमार सिंह

About Samar Saleel

Check Also

भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह के अगुवाई में रोपे गए विभिन्न प्रकार पौध

अयोध्या,(जय प्रकाश सिंह)। सरस्वती शिशु मंदिर भदरसा (Saraswati Shishu Mandir Bhadarsa) में भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव ...