इस सेवा को और भी अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए पार्सल पैकेटों को डोर टू डोर डिलीवरी देने के लिए केंद्र सरकार की महत्त्वाकांक्षी परियोजना ‘रेल पोस्ट गतिशक्ति एक्सप्रेस सेवा ‘ का शुभारंभ, 31 मार्च 2022 को, सूरत- वाराणसी कैंट स्टेशन के मध्य किया गया।
- Published by- @MrAnshulGaurav
- Friday, April 01, 2022
लखनऊ। कोरोना महामारी के दौरान, रेलवे ने ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया। जरूरत की वस्तुओं को पहुंचाने के लिए पार्सल एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें चलाई गई थी।
इस सेवा को और भी अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए पार्सल पैकेटों को डोर टू डोर डिलीवरी देने के लिए केंद्र सरकार की महत्त्वाकांक्षी परियोजना ‘रेल पोस्ट गतिशक्ति एक्सप्रेस सेवा ‘ का शुभारंभ, 31 मार्च 2022 को, सूरत- वाराणसी कैंट स्टेशन के मध्य किया गया।
रेल पोस्ट गतिशक्ति एक्सप्रेस सेवा के अंतर्गत, अब रेलवे की ओर से बुक किए गए पार्सल की डिलीवरी यात्री/व्यक्ति के घर तक पहुंचाई जायेगी। साथ ही, ट्रेन से अपना सामान/पार्सल को किसी अन्य स्टेशन /शहर में भेजने और उसे प्राप्त करने के लिए रेलवे स्टेशन पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
पार्सल पैकेटों को घर- घर पहुंचाने और उसे लाने का काम डाक विभाग के जरिए किया जाएगा। ट्रेन से ट्रांसपोर्टेशन की जिम्मेदारी रेलवे की होगी, जबकि होम डिलीवरी डाक विभाग के कर्मचारी करेंगे।
इसी क्रम में 01 अप्रैल को गाड़ी संख्या 19045 ताप्ती गंगा एक्स. (सूरत- छपरा) द्वारा 316 पार्सल पैकेट में 10,261 किलोग्राम सामान के साथ आज 01 अप्रैल को वाराणसी स्टेशन पर आगमन हुआ। भारतीय रेल और भारतीय डाक के संयुक्त रूप से ‘रेल पोस्ट गति शक्ति एक्सप्रेस’ सेवा के ज़रिए, व्यक्तियों के पार्सल देशभर में त्वरित और सुरक्षित उनके डोर स्टेप तक पहुचाये जा सकेंगे।
इस अवसर पर, मंडल रेल प्रबंधक, मुम्बई सेंट्रल जी.वी.एल. सत्यकुमार, लखनऊ मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक (एडमिन) वी. एस यादव , स्टेशन प्रबंधक वाराणसी आनंद मोहन सहित पश्चिम रेलवे एवं पूर्वोत्तर रेलवे सहित भारतीय डाक विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- दयाशंकर चौधरी