Breaking News

अध्यक्ष रेलवे बोर्ड सतीश कुमार का प्रयागराज आगमन, प्रयाग स्टेशन पर कुम्भ मेला संबंधी तैयारियों का अवलोकन किया

लखनऊ। महाकुंभ 2025 के अंतर्गत निरंतर चलने वाले निरीक्षण कार्यक्रमों के क्रम में अध्यक्ष रेलवे बोर्ड (मुख्य कार्यकारी अधिकारी, नई दिल्ली) सतीश कुमार का प्रयागराज आगमन हुआ। इस दौरान उन्होंने महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे, उपेन्द्र चंद्र जोशी, मण्डल रेल प्रबंधक उत्तर रेलवे, लखनऊ एसएम शर्मा, मण्डल रेल प्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज, हिमांशु बडोनी एवं अन्य अधिकारियों के साथ उत्तर रेलवे के प्रयाग स्टेशन का निरीक्षण किया।

‘सुरक्षा के मामले में भारत-इस्राइल की चुनौतियां समान’, इस्राइली दूत ने बांग्लादेश हिंसा की निंदा की

अध्यक्ष रेलवे बोर्ड सतीश कुमार का प्रयागराज आगमन, प्रयाग स्टेशन पर कुम्भ मेला संबंधी तैयारियों का अवलोकन किया

उन्होंने महाकुंभ मे आने वाले यात्रियों की सुविधाओं, यात्री प्रबंधन एवं सुरक्षा व संरक्षा पर विशेष ध्यान देने की तथा स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों को सही समय पर सम्पन्न करने की बात कही। अध्यक्ष रेलवे बोर्ड, सतीश कुमार ने इस बार के महाकुंभ में पहले की अपेक्षा अधिक संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की प्रबल संभावना को ध्यान मे रखते हुए अपना आज का निरीक्षण किया।

उन्होंने प्रयाग स्टेशन पर 15,000 से 20,000 यात्रियों के रुकने की क्षमता वाले होल्डिंग एरिया, फर्स्ट और सेकेंड एंट्री, चिकित्सा केंद्र, इंटीग्रेटेड कंट्रोल सेंटर, 600 मीटर लंबे प्लेटफॉर्म संख्या 04, 12 मीटर चौड़ा फुट ओवरब्रिज, आपात कालीन व्यवस्था सहित समस्त यात्री हितों को ध्यान में रखते हुए इनका अवलोकन किया तथा इस संबंध मे अपने दिशा निर्देश पारित किये। आज के इस निरीक्षण कार्यक्रम में अपर मण्डल रेल प्रबंधक सचिन वर्मा सहित मण्डल के अन्य शाखाधिकारीअन्य यूनिटों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

‘मर्दानी 3’ का रोमांच पिछले सभी भागों से कई गुना ज्यादा होगा-रानी मुखर्जी

मुंबई। यशराज फिल्म्स की सुपरहिट फ्रेंचाइज़ी ‘मर्दानी’ पिछले 10 सालों से दर्शकों का दिल जीत ...