बिधूना। विकास खंड बिधूना की ग्राम पंचायत खानजहांपुर चिरकुआ में विकास कार्यो में हो रही अनियमित्ताओं की शिकायत से नाराज प्रधान पति ने साथियों के साथ मिलकर शिकयतकर्ता अधिवक्ता की पिटाई कर दी। अधिवक्ता ने कोतवाली पहुंचकर प्रधान पति उसके साथियों के खिलाफ तहरीर दी।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत खानजहांपुर चिरकुआ के रहने वाले अधिवक्ता कुलदीप शर्मा ने बताया कि उसकी ग्राम पंचायत में विकास कार्य हो रहे हैं। जिसमें 6-7 लाख रूपए के घपले की शिकायत उसने तहसील दिवस में 3 दिसम्बर को की थी। जिसकी जांच करने डीपीआरओ 12 दिसम्बर को आये थे। जिसकी रंजिश मानते हुये प्रधान पति ने उसके घर पर आकर उसके साथ मारपीट की थी। जिसकी उसने थाने में शिकायत की थी। जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।
बताया कि आज (गुरूवार ) शाम को वह घर जा रहे था। तभी रास्ते में प्रधान पति राजू उनके भाई और दो-तीन साथियों ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट की। जिसके बाद वह जान से मारने की बात कहते हुये खंदे में खींचने लगे। बताया कि जब मैं चीखा चिल्लाया तो आस पास के कुछ लोग आ गये। जिन्हें देख प्रधान व उसके साथी नीले रंग की बाइक से मौके से भाग गये। बताया कि उसने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी प्रधान व उसके साथियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
इस संबंध में कोतवाल रामसहाय पटेल ने बताया कि अभी मामले की जानकारी नहीं है। अगर अधिवक्ता ने तहरीर दी है तो जांच कर कार्रवाई की जायेगी।
रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन/राहुल तिवारी