Breaking News

RBI के फैसले पर अब बैंक बनाएंगे COVID लोन बुक, छोटे कारोबारियों को मिलेगी बड़ी मदद

कोरोना संकट के बीच देश की अर्थव्यवस्था को बचाने और आम लोगों को राहत देने के लिए RBI गवर्नर ने बड़ा ऐलान किया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि अर्थव्यवस्था रिकवरी मोड में है, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर अर्थव्यवस्था में चिंताएं बढ़ सकती है, इसीलिए RBI ने बैंकों को कोविड लोन बुक बनाने के लिए कहा है। बैंकों को 3 साल के लिए रेपो रेट पर पैसा मिलेगा। अगर आसान शब्दों में कहें तो 4 फीसदी ब्याज दर पर उन्हें पैसा मिलेगा। इस पर एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐसे में छोटे बिजनेसमैन को बड़ा फायदा होगा। उन्हें अब सस्ती दरों पर पैसा मिल जाएगा।

RBI Governor Shaktikanta Das Speech, Announcements: RBI announces term  liquidity facility of Rs 50,000 crore for emergency health security

एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस कदम से छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत मिलेगी। कोरोना संकट में पिछले साल देखने को मिला था कि छोटे कारोबारियों के पास कामकाजी खर्च खत्म हो गया था। ऐसे में वो सैलरी भी नहीं दे पा रहे थे, इसीलिए बैंकर्स ने RBI से इस पर कदम उठाने के लिए कहा था।

एस्कॉर्ट सिक्योरिटी के रिसर्च हेड आसिफ इकबाल के अनुसार अब कमजोर सेक्टर को कर्ज देने में आरबीआई मदद करेगा। बैंक अपनी बैलेंस शीट में कोविड लोन बुक बनाएंगे। बैंक अपनी कोविड बुक के बराबर ही रकम रिजर्व बैंक के पास जमा कर सकते हैं और इसके बदले बैंकों को रेपो रेट से 0.40 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलेगा। अगर आसान शब्दों में कहें तो बैंक RBI से बैंक 4 फीसदी की ब्याज दर पर पैसा लेंगे। इसे आगे छोटे बिजनेसमैन को सस्ती दरों पर देंगे। अगर उनके पास जो पैसा बचा रह जाता है तो उसे ये RBI को वापस देकर 0.40 फीसदी ज्यादा पा सकते हैं।

Public sector banks lead in loan revival as private banks fear defaulting -  The Economic Times

एक्सपर्ट्स का कहना है कि सीधे तौर पर इसका कोई खास असर आम ग्राहकों पर नहीं होगा, लेकिन कंपनियों के पास कामकाजी खर्च की कोई परेशानी नहीं होगी तो उनका धंधा चलता रहेगा। लिहाजा नौकरियों पर कोई संकट नहीं आएगा।

माइक्रो फाइनेंस कंपनियों को प्रायॉरिटी सेक्टर लेंडिंग (PSL) में डाल दिया है। इसका मतलब साफ है कि इन्हें अब सस्ती दरों पर आसानी से कर्ज मिल जाएगा। इसके अलावा RBI ने स्मॉल फाइनेंस बैंक और छोटी कंपनियों को भी स्पेशल विंडों के तहत 10 हजार करोड़ रुपये दिए है, ताकि छोटे कारोबारियों को आसानी से कर्ज मिल सके।

About Aditya Jaiswal

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...