Breaking News

महाकुंभ मेले के दौरान रेलवे ट्रैक की ड्रोन से होगी निगहबानी

प्रयागराज में 14 जनवरी से शुरू होने जा रहे महाकुंभ मेले की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मेला प्राधिकरण ने रेल की पटरियों पर अपनी नजर जमानी शुरू कर दी है। यहां आने वाले हर रेलवे ट्रैक पर ड्रोन से निगरानी की जाएगी। ड्रोन की लाइव फुटेज रेलवे के कंट्रोल रूम से जुड़ी होगी। बड़ी स्क्रीन पर सुरक्षाकर्मी हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। रेल पटरी पर किसी भी बड़ी घुसपैठ या संदिग्ध गतिविधि दिखते ही अलर्ट जारी किया जाएगा और तत्काल मौके पर आरपीएफ की क्विक रिस्पांस टीम पहुंचेगी।

सिपाही पेपर लीक के आरोपियों की संपत्ति होगी सीज

महाकुंभ मेले के दौरान रेलवे ट्रैक की ड्रोन से होगी निगहबानी

रेल प्रशासन व मेला प्रशासन की ओर से यह भी बताया गया कि बीते कुछ महीनों में रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध चीजों को मिलने और ट्रेन को पलटने जैसी साजिशों को नजरअंदाज नहीं कर रहे हैं। महाकुंभ के दौरान सुरक्षा का स्तर सर्वाेच्च होगा। रेलवे ट्रैक की सुरक्षा में सिविल पुलिस से भी मदद मांगी गई है।

Please watch this video also

रेलवे स्टेशन के आसपास का इलाका तो आरपीएफ अपनी निगरानी में रखेगी, साथ ही ड्रोन से भी उन पर नजर रखी जाएगी। लेकिन रेलवे स्टेशन से दूर रेल पटरी पर निगरानी की बड़ी जिम्मेदारी सिविल पुलिस को सौंपी गई है।

इसको लेकर ह पुलिस और मेला प्राधिकारण के बीच हुई बैठक के दौरान उन सभी स्थानों को भी चिन्हित करने का निर्णय लिया गया जहां से लोग रेलवे ट्रैक पर आ सकते हैं। यह आवांछित तत्व भीड़ बढ़ने पर ट्रेन पकड़ने के लिए उस रास्ते से स्टेशन तक पहुंच सकते हैं। रेलवे स्टेशन के अंदर प्रवेश के लिए रेलवे द्वारा निर्धारित मार्ग का ही प्रयोग किया जाए इसके लिए अनिवार्य व्यवस्था रखी जाएगी।

    अजय कुमार

About Samar Saleel

Check Also

विधायक आ़ेपी श्रीवास्तव ने इंदिरा प्रियदर्शनी वार्ड को दी विकास की सौगात

• सड़क के डामरीकरण, इंटरलाॅकिंग और नाली निर्माण कार्य का नारियल फोड़ कर किया शुभारंभ ...