Breaking News

रेलवे की कमाई का नया फण्डा: मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल कोच का नाम हुआ टूएस

 रेलवे में जनरल बोगियों में भी सीट कंफर्म करना अनिवार्य कर दिया गया है. जिसके तहत जनरल बोगी में सफर करने वाले यात्रियों को भी सीट मिल सकेगी. भीड़ को कम करने के लिए ऐसा हुआ है. जानकारी के अभाव में अब इन बोगियों में यात्री दिखाई नहीं पड़ रहे हैं जिस वजह से टूएस की बोगी सीट खाली चली जा रहीं है. साथ ही इस व्यवस्था से रेलवे की अपनी  कमाई भी बढ़ चुकी है.

जानकारी के अभाव में यात्रियों को कंफर्म रेल टिकट नहीं मिल रहा है. मालूम हो कि रेलवे द्वारा कोरोना संक्रमण काल में स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में जेनरल कोच का नाम टूएस किया गया है.

इन डिब्बों में भी यात्रियों को सफर करने के लिए कंफर्म टिकट लेना अनिवार्य है, लेकिन उन्हें सिर्फ बैठने की जगह ही मिलती है. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि जानकारी नहीं होने के कारण टूएस की बोगी अमूमन खाली ही जा रही है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

छात्राओं के वीडियो रिकॉर्ड करने का मामला, पोक्सो केस हटाने की आरोपी शिक्षक की याचिका खारिज

बंगलूरू। कर्नाटक उच्च न्यायालय ने छात्राओं के कपड़े बदलते समय उनका वीडियो रिकॉर्ड करने के ...