Breaking News

रेलवे ने दी यात्रियों को बड़ी खुशखबरी, इस हफ्ते कई लंबी दूरी की ट्रेनें फिर से होगी शुरू, देखें सूची

देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद फिर से घटने लगी है. इधर इंडियन रेलवे  ने देश के कई हिस्सों में लंबी दूरी की ट्रेनों की सर्विस फिर शुरू कर दिया है. अप्रैल महीने में कई राज्यों ने कोरोना पर काबू पाने के लिए कई तरह की पाबंदियां लगा दी थी, लेकिन राज्य सरकारों ने ढील देना शुरू कर दिया है. इसके साथ ही कई रेलवे जोन पहले से ही कई लंबी दूरी की ट्रेनों को फिर से शुरू करने की घोषणा कर चुके हैं.

इस हफ्ते शुरू होने वाली यह ट्रेनों की लिस्ट

1 – ट्रेन नंबर 02019 – Howrah-Ranchi Shatabdi Special ट्रेन

2 – ट्रेन नंबर 02020 – Ranchi-Howrah Shatabdi Special ट्रेन

3 – ट्रेन नंबर 02343 – Sealdah-New Jalpaiguri Special ट्रेन

4 – ट्रेन नंबर 02344 – New Jalpaiguri-Sealdah special ट्रेन

5 – ट्रेन नंबर 03161 – Kolkata-Balurghat Special ट्रेन

6 – ट्रेन नंबर – 03162 – Balurghat – Kolkata Special ट्रेन

7 – ट्रेन नंबर 02261 – Kolkata-Haldibari Special ट्रेन

8 – ट्रेन नंबर 02262 – Haldibari – Kolkata Special ट्रेन

9 – ट्रेन नंबर 03033 – Howrah-Katihar Special ट्रेन

10 – ट्रेन नंबर 03034 – Katihar-Howrah Special ट्रेन

इसी तरह दक्षिण रेलवे कई ट्रेनों को फिर से शुरू करने की तैयारी कर रहा है

ये है पूरी लिस्ट

ट्रेन नंबर 02620/02619 मैंगलोर सेंट्रल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस – मैंगलोर सेंट्रल डेली स्पेशल फेयर स्पेशल फेस्टिवल ट्रेन को फिर से शुरू किया जाएगा. यह ट्रेन 15 जून से चलेगी. इस ट्रेन में 2 सेकंड एसी कोच, तीन थर्ड एसी कोच 10 स्लीपर क्लास, 5 जनरल सेकंड क्लास कोच और 2 लगेज बोगी लगाई गई हैं.

उत्तर मध्य रेलवे जोन की यह है ट्रेन

उत्तर मध्य रेलवे जोन (North Central Railway zone) ने भी कई ट्रेनों को फिर से शुरू करने का फैसला लिया है.

1 – ट्रेन नंबर 03253 – Patna – Banaswadi ट्रेन

2 – ट्रेन नंबर 03254 – BANSWADI – PATNA ट्रेन

फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

1 – ट्रेन नंबर 05269 – MUZAFFARPUR – AHMEDABAD ट्रेन

2 – ट्रेन नंबर 05270 – AHMEDABAD – MUZAFFARPUR ट्रेन

3 – ट्रेन नंबर 03259 – Patna-Chhatrapati Shivaji Maharaj (t.) ट्रेन

4 – ट्रेन नंबर 03260 – Chhatrapati Shivaji Maharaj (T.) – Patna ट्रेन

About Aditya Jaiswal

Check Also

सरकार ने राज्यों से मांगी मदद, 1 जुलाई से लागू होने वाले नए आपराधिक कानूनों के लिए पुलिस को दें प्रशिक्षण

1 जुलाई से भारत देश में तीन नए आपराधिक कानून लागू होने वाले हैं। गृह ...