Breaking News

घरो में भर रहा बरसात का गंदा पानी

लखनऊ।प्रशासनिक उपेक्षा के चलते गांवो में जगह जगह नालियां चोक हैं जिसकी वजह से जल निकासी की व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है और उस पर रूक रूक कर हो रही जोरदार बारिश के चलते आमजनमानस को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है।
 मोहनलालगंज तहसील से सटे मऊ गांव की हालत काफी दयनीय है ग्रामीणों का आरोप है कि समूचे गांव की नालियां चोक होने व सफाई कर्मियों द्वारा साफ सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूरी कर कुछ विशिष्ट लोगो के घर के सामने तक ही सफाई कर इतिश्री करने से ही ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है। वहीं कुछ दबंगो द्वारा अपने अपने घरों के सामने जल निकासी के मार्गों पुलियों तक को जबरन मिट्टी डालकर पाट दिए जाने से जरा सी बारिश होते ही बरसात का गंदा पानी लोगों के घरों बेसमेंट के अंदर भरने लगता है जो हफ्तों महीनों तक भरा रहता है जिसकी वजह से जहां लोगो के घरों के क्षतिग्रस्त होने का खतरा मंडरा रहा है वहीं घरों में गंदा पानी जमा होने से महामारी जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा भी उत्पन्न हो गया है। ग्रामीणों द्वारा अनेको बार ग्राम प्रधान से लेकर उच्चाधिकारियों तक को लिखित व मौखिक रूप से अवगत कराए जाने के बाद भी प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों की इस गंभीर समस्या को नजरंदाज करअब तक कोई ठोस कार्य योजना नहीं बनाए जाने से आमजनमानस काफी परेशान हैं उन्हे लगता है कि शायद प्रशासनिक अधिकारियों को किसी बडी घटना का इंतजार है।

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...