Breaking News

सपा कार्यालय में मनाई गई राज नारायण की पुण्यतिथि

रायबरेली। जिले के पूर्व सांसद लोक बन्धु राज नारायण की 34वीं पुण्यतिथि पर सपा कार्यालय के सभागार में श्रद्धांजलि देने के लिए एक सभा का आयोजन किया गया। सभा को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष इं0 वीरेन्द्र यादव ने कहा कि लोक बन्धु राज नारायण के संघर्षमय विचार और कार्य से प्रेरणा लेकर जुल्म-अन्याय के खिलाफ डटकर खड़े होने की आवश्यकता है। ताकि देश में भय का वातावरण खत्म किया जा सके। देश में अघोषित आपातकाल की स्थिति है। मौजूदा सरकार संवैधानिक व लोकतान्त्रिक संस्थाओं को नष्ट कर रही है।

किसानों को नये कानून के जरिए बन्धक बनाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस के अधिकारी समाजवादी विचारधारा का दमन करने का कुचक्र रच रहे हैं। आज हम समाजवादी पुरोधा राज नारायण जी की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं।

श्रद्धांजलि सभा को वरिष्ठ समाजवादी चिन्तक एवं अधिवक्ता डीपी पाल, वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश यादव, प्रान्तीय कार्यकर्ता राजेश चन्द्रा, जिला उपाध्यक्ष राजेश मौर्य, अरविन्द चैधरी, रवीन्द्र सिंह ने अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर मो. शमशाद, श्रवण चैधरी, श्रीमती ज्योति यादव, विनोद यादव, राहुल निर्मल, एम.आई. जावेद, मो. फहीम, मो. इरफान, वीरेन्द्र बहादुर यादव, विधान सभा अध्यक्ष कृपाशंकर यादव, अज्जू भाई, आकाश बाल्मीकि, अमित यादव, अब्दुल रसीद, राजेश लोधी, रामबहादुर यादव, मो. साहिल, दिनेश प्रताप सिंह, पप्पू, देशराज यादव, दिलीप यादव, सन्तलाल यादव, हिमान्शु मिश्रा, हंसराज मसीहा, दिलदार रायनी, देवतादीन सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

कांग्रेस रायबरेली और अमेठी सीट पर अब भी मौन, बैठक में नहीं हुई चर्चा, लग रही हैं कई तरह की अटकलें

लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया भी पूरी हो ...