Breaking News

CM से नाराज राजभर ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से की मुलाकात

उत्तर प्रदेश सरकार से असंतुष्ट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश Rajbhar ने नाराजगी जाहिर की है। जिससे उन्हें बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली में बैठक कर वार्ता करने के लिए बुलाया। जिससे वह अपनी मांगों को रखेंगे। उन्होंनेे कहा कि अगर उनकी मांग नहीं मानी जाती है, तो वो अपना रास्ता अलग कर लेंगे। राजभर अपनी उपेक्षा की वजह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार से बेहद नाराज हैं।

Rajbhar की नाराजगी गठबंधन का निभाये धर्म

ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि भाजपा गठबंधन का धर्म नहीं निभा रही है। उन्होंने कहा कि उन्हें बिना जानकारी दिये ही निर्णय लिये जा रहे हैं। उन्हें बीजेपी नेताओं की ओर से तवज्जो नहीं दिया जा रहा। वह मंत्रिमंडल में मिले अपने पोर्टफोलियो से भी नाराज हैं। उन्होंने कहा कि गरीबों ने वोट दिया लेकिन सरकार उनको तवज्जो नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि पिछड़ों को उपेक्षा की दृष्टि से सरकार देखती है। जबकि प्रदेश में पिछड़ों की संख्या पर ही सरकार बनी है। पिछली सरकारों को उनका वोट न मिलने से ही हार हुई है।

  • राजभर की पार्टी के पास 4 विधायक हैं।
  • जो कि राज्यसभा के लिए काफी अहम हैं।
  • अगर उनका समर्थन नहीं मिला तो पार्टी को नुकसान हो सकता है।

अन्य सहयोगी भी अहम

भाजपा के लिए दूसरा सहयोगी दल अपना दल भी इस समय महत्वपूर्ण है।

  • जिसके विधायकों का भाजपा के लिए वोट जरूरी है।

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...