वाराणसी। बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक Varanasi राम कृष्ण भारद्वाज ने अपने कार्यालय के गेट पर एक दिव्यांग की फरियाद सुनी। आइये जानते हैं क्यों ये घटना हुआ खास।
Varanasi में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने गाड़ी रुकवाकर दिव्यांग की फरियाद सुनी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी राम कृष्ण भारद्वाज प्रातः 10.00 बजे जैसे ही अपने कार्यालय के गेट पर पहुंचे तो उन्होने देखा की एक दिब्यांग फरियादी विक्रमादित्य चक्रवर्ती पुत्र स्व0 गौतम मणि चक्रवर्ती, निवासी-1/25 कांशीराम आवास योजना, थाना शिवपुर वाराणसी बैसाखी व एक अन्य व्यक्ति का सहारा लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय गेट के पास हाथो में अपना प्रार्थना पत्र लिये जा रहे थे।
उन्हे देखकर तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अपनी गाड़ी सड़क किनारे रूकवा कर पैदल ही दिब्यांग फरियादी के पास गये तथा उनकी समस्याओ को सुना व त्वरित निस्तारण हेतु प्र0नि0 शिवपुर को आदेशित करते हुए दिव्यांग फरियादी विक्रमादित्य चक्रवर्ती को सकुशल सुरक्षित उनके घर भिजवाया।
रिपोर्ट – जमील अहमद
ये भी पढ़ें – Toilets की उचित व्यवस्था के संबंध में छात्राओं ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन