Breaking News

Ram Bahadur : किसान विरोधी है योगी सरकार

रायबरेली।समाजवादी पार्टी जिला कार्यकारिणी की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष Ram Bahadur राम बहादुर यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक में किसानों से जुड़ी खाद, बीज की समस्याओं पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई।

जिलाध्यक्ष Ram Bahadur ने

बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष Ram Bahadur राम बहादुर यादव ने कहा वर्तमान प्रदेश सरकार किसान विरोधी है, इस सरकार द्वारा लगातार किसानों की उपेक्षा एवं दमनकारी क्रियाकलाप किये जा रहे हैं, इन परिस्थितियों को लेकर दिनांक 03 दिसम्बर, दिन सोमवार को राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से दिया जायेगा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि यदि प्रशासन ने ज्ञापन में दी हुई समस्याओं का समाधान शीघ्र नहीं कराया तो ऐसी स्थिति में समाजवादी पार्टी किसानों की समस्याओं को लेकर जन आन्दोलन करने को बाध्य होगी।

बैठक में बोलते हुए उपाध्यक्ष ई. वीरेन्द्र यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की विगत सरकार के समय किसानों को भरपूर खाद एवं बीज सभी केन्द्रों पर उपलब्ध रहा करते थे, जिसकी चर्चा आज भी आमजन में हो रही है, परन्तु वर्तमान योगी सरकार द्वारा लगातार किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है।

कोषाध्यक्ष रवीन्द्र पाण्डेय ने कहा कि सिंचाई हतु नहरों से पानी नदारत है, सरकारी नलकूप खराब पड़े हुए हैं। रबी की फसल का समय बीता जा रहा है, परन्तु इस पर सरकार मौन है।उपाध्यक्ष मिश्री लाल चौधरी ने कहा कि चुने हुए पंचायत प्रतिनिधियों का अपमान लगातार जिले के अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है, जो कि निंदनीय है।

समाजवादी पार्टी पंचायत प्रतिनिधियों के साथ है।पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता ओपी यादव ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है, चेन स्नेचिंग, हत्या, अपहरण, लूट जैसी घटनाओं की बाढ़ सी आ गयी है। कानून व्यवस्था पर कोई नियंत्रण नहीं है। आम आदमी का उत्पीड़न हो रहा है।

मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के

मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष सुरेश पटेल ने कहा कि जब से भाजपा की सरकार बनी है, पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है, इसलिए जिले का नौजवान भारी संख्या में आन्दोलन के लिए बाध्य है। बैठक को मुख्य रूप से जेपी यादव, बुधेन्द्र सिंह, हर्षवर्धन द्विवेदी, छविनाथ यादव, शशि यादव, दिनेश चौधरी, शकुन्तला यादव, पारूल बाजपेई, रामनेवाज यादव, धनराज यादव, राजेश मौर्या, मिर्जा सुल्तान, मो. साहिल, आशीष चौधरी, शिवेन्द्र श्रीवास्तव, घनश्याम पासी, रामे यादव, पवन यादव आदि लोगों ने सम्बोधित किया।

इस अवसर पर अखिलेश माही, अच्छे लाल यादव, दयाशंकर प्रधान, देवतादीन यादव, दिलीप सविता, शिवमोहन यादव, आलोक श्रीवास्तव, डा. सगीर, बब्लू तिवारी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता, नेता मौजूद रहे।

 

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...