Breaking News

Rampur Bypoll: अब्दुल अब दरी नहीं बिछाएगा…

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को बड़ा झटका लगा है। आजम खान के करीबी और पार्टी के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खान ने सोमवार को भाजपा का दामन थाम लिया।

बता दें कि फसाहत अली खान शानू ने यूपी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी की मौजूदगी में भाजपा का दामन थामा। #फसाहत_अली_खान, आजम खान के करीबियों में हैं। उनका भाजपा के साथ जाना सपा के लिए बड़ झटका माना जा रहा है।

क्या कहा फसाहत अली खान ने…

फसाहत ने कहा, “भाजपा की नीतियों में आस्था रखते हुए, ऊर्जावान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में विश्वास रखते हुए मैंने भाजपा में शामिल होने का फैसला लिया है।” फसाहत अली खान शानू ने कहा, “मैं यही कहना चाहूंगा कि अब्दुल अब दरी नहीं बिछाएगा। #अब्दुल की सुरक्षा की गारंटी भाजपा में है।” वहीं जब भाजपा में शामिल होने की वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों को देखते हुए यह फैसला लिया है।

फसाहत साध चुके हैं अखिलेश यादव पर निशाना

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजों के बाद फसाहत अली खान ने अखिलेश यादव पर #आजम_खान के मामले में सक्रिय न होने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव को हम जैसे लोगों के कपड़ों से बदबू आती है।

About News desk

Check Also

खुन खुनजी गर्ल्स पीजी कॉलेज में AdMad का आयोजन

लखनऊ। आज खुन खुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज के वाणिज्य विभाग द्वारा कॉलेज परिसर में ...