लखनऊ। आज 64वीं यूपी बटालियन एनसीसी लखनऊ विश्वविद्यालय के सत्र 2024-25 का रैंक वितरण समारोह आयोजित किया गया। एनसीसी में रैंक के अनुसार सीनियर अंडर ऑफिसर, अंडर ऑफिसर, कंपनी सार्जेंट मेजर, कंपनी क्वार्टर मास्टर सार्जेंट के बाद सार्जेंट, कॉर्पोरल और लांस कॉर्पोरल शामिल हैं।
एक करोड़ गरीब-मध्यम वर्गीय परिवारों को घर, हाउसिंग सेक्टर को एक साल में 15% वृद्धि का अनुमान
सीनियर अंडर ऑफिसर जो एनसीसी में सर्वोच्च रैंक है, रत्नाकर राय को दी गयी, उसके बाद अंडर ऑफिसर विनय वर्मा, अंडर ऑफिसर प्रेरणा शर्मा एवं अंडर ऑफिसर गौरव यादव को प्रदान की गई। कंपनी सार्जेंट मेजर माही सिंह, कंपनी क्वार्टर मास्टर सार्जेंट अर्पित वर्मा, सार्जेंट भूमिका गुप्ता, अंशिका सिंह एवं राज को प्रदान की गई साथ ही 5 कॉर्पोरल और 12 लांस कॉर्पोरल की रैंक वितरित की गई।
रैंक के साथ कई जिम्मेदारियां भी आती हैं। रैंक प्राप्त करने के बाद कैडेटों को उनकी भूमिकाओं और जिम्मेदारियों के बारे में भी बताया गया।
मुसलमानों से माफी मांगेगी श्रीलंका सरकार, कोरोना महामारी के दौरान शव दफनाने की नहीं दी थी अनुमति
रैंक वितरण 64 यूपी बीएन एनसीसी के एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर डॉ रजनीश कुमार यादव ने किया. इस अवसर पर सूबेदार मेजर भूपेन्द्र सिंह धामी, नायब सूबेदार राम किशन और अन्य ट्रेनिंग स्टॉफ उपस्थित रहा। साथ ही इस आयोजन पर कैडेटों ने आशावादी जोश और उत्साह के साथ भाग लिया।