Breaking News

यूपी ताइक्वांडो के अध्यक्ष बने रविकांत चावला

आगरा (ब्यूरो)। संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय के निदेशक, शिक्षाविद रविकांत चावला को उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो, आगरा का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। वे वरिष्ठ भाजपा नेता, समाजसेवी मनमोहन चावला के सुपुत्र हैं।

यूपी ताइक्वांडो के अध्यक्ष बने रविकांत चावला

रविकांत चावला ने मीडिया को बताया कि वे आगरा के सभी ताइक्वांडो के कोचों के साथ मिलकर आगरा के लिए बेहतर कार्य करेंगे, जिससे ताइक्वांडो खेल में छात्रों का रुझान बढ़ सके।

👉एक ऐसा मंदिर जहां मगरमच्छ करने आते हैं देवी के दर्शन, श्रद्धालुओं के लिए बना आकर्षण का केंद्र

जिला अध्यक्ष रविकांत चावला के साथ सचिव रघुनाथ यादव, कोषाध्यक्ष विशाल सक्सेना नियुक्त किए गए। रविकांत चावला के अध्यक्ष बनने पर आगरा खेल जगत, शिक्षा क्षेत्र में खुशी का माहौल है।

About Samar Saleel

Check Also

Lucknow University: प्राणीशास्त्र विभाग द्वारा ILSSD-2025 में शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रदर्शन, VC प्रो आलोक कुमार राय को मानद फैलोशिप

Lucknow। लखनऊ विश्वविद्यालय के प्राणीशास्त्र विभाग (Department of Zoology) ने ‘इनॉवेशन इन लाइफ साइंसेज़ फॉर ...