Breaking News

RECIPE: घर बैठे उठाए स्ट्रीट स्टाइल Potato Chaat का मज़ा, यहाँ देखें इसकी विधि

स्वीट पोटैटो चाट बनाने की सामग्री

– 2 उबला बारीक कटा आलू

– तेल आवश्यकतानुसार

– कटा हुआ टमाटर

– कटा हुआ खीरा

– 2 टेबलस्पून मीठा चटनी

– 1 से 1/2 चम्मच धनिया की हरी चटनी

– 2 टेबलस्पून दही

– 1/2 चम्मच भुना हुआ जीरा पाउडर

– 1/2 चम्मच लाल मिर्चा पाउडर

– 1/2 चम्मच काला नमक

– मसाला चना दाल (सजाने के लिए)

– भुजिया (सजाने के लिए)

स्वीट पोटैटो चाट बनाने की विधि

– स्वीट पोटैटो चाट बनाने के लिए सबसे पहले उबलें हुए आलू को तेल डालकर डीप फ्राई करें। – जब पोटैटो अच्छी तरफ फ्राई हो जाए, तो उसे एक बर्तन में निकाल लें।

– अब फ्राई आलू में हरी धनिया की चटनी, मीठी चटनी, सारे मसालें, बारीक कटा हुआ खीरा, बारीक कटा हुआ टमाटर, दही और अनार के दाने डालकर उसे मिलाएं।

– जब सारी सामग्री अच्छी तरह मिल जाए, तो ऊपर से सजाने के लिए बारीक कटा हुआ प्याज, मसाला चाट, सेव भुजिया और मैदा की बनी क्रिस्पी पूरी डालकर सजाएं और चाय के साथ सर्व करें।

About Aditya Jaiswal

Check Also

मंडल रेल प्रबंधक ने लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए उतरेटिया एवं सुलतानपुर स्टेशन का निरीक्षण किया 

लखनऊ। मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने आज मण्डल के अधिकारियों के साथ लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड ...