मुंबई। 572 अंक गिरकर बंद हुए भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन Recovery रिकवरी नजर आई है। सुबह 100 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ खुला बाजार दिन के अंत में बड़ी बढ़त के साथ बंद हुआ। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 361 अंकों की तेजी के साथ 35673 के स्तर पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 92 अंक चढ़कर 10693 के स्तर पर बंद हुआ।
Sunil Grover ला रहे हैं अपना शो कानपुर वाले खुरानाज
Recovery में सेक्टोरियल इंडेक्स
निफ्टी ऑटो 0.52 फीसद की तेजी, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 0.31 फीसद की तेजी, निफ्टी एफएमसीजी 0.38 फीसद की तेजी, निफ्टी आईटी 1.26 फीसद की गिरावट, निफ्टी मेटल 0.15 फीसद की तेजी, निफ्टी फार्मा 0.46 फीसद की तेजी और रियालिटी 0.48 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
वैश्विक बाजार का हालः दिन के 9 बजकर 30 मिनट पर जापान का निक्केई 0.44 फीसद की तेजी के साथ 21595 पर, चीन का शांघाई 0.08 फीसद की तेजी के साथ 2607 पर, हैंगेसेंग 0.24 फीसद की तेजी के साथ 26219 पर और ताइवान का कॉस्पी 0.18 फीसद की तेजी के साथ 2072 पर कारोबार कर रहा है।