Breaking News

बोलेरो और डीसीएम में हुई भिड़ंत में 5 घायल

रायबरेली। लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर जगतपुर थाने के पास बीती रात डीसीएम और बोलेरो की आमने सामने से हुई टक्कर में बोलेरो सवार 5 लोग गंभीर घायल हो गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

दुर्घटना में घायल विनोद की हालत नाजुक

जानकारी के मुताबिक अमेठी जनपद के सराय गांव निवासी विनोद मिश्रा पुत्र रामसनेही अपने परिवार के सदस्यों को लेकर कुंभ स्नान कराने ले जा रहे थे। उनके साथ बोलेरो में परिवार की कंचन शुक्ला पत्नी संगम,अनीता मिश्रा पत्नी संतोष,पुत्री दीक्षा व बेटाअभिनव मिश्रा सवार थे। रविवार की रात करीब 12:00 बजे जगतपुर थाने के पास सामने से आ रहे बेकाबू डीसीएम ने उनकी टक्कर मार दी। गुर्घटना में बोलेरे जीप सवार पूरा परिवार घायल हो गया। पुलिस ने दुर्घटना में घायल हुए सभी लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया,जहां डॉक्टरों द्वारा विनोद मिश्रा की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं जनपद पुलिस द्वारा डीसीएम को कब्जे में ले कर विधिक कार्यवाई की जा रही है।

About Samar Saleel

Check Also

बांग्लादेश में हिंदुओं हो रहे अत्याचार पर हिंदू संगठनों ने जन आक्रोश रैली निकाली

अयोध्या। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठनों द्वारा आयोजित जन आक्रोश रैली गुलाब बाड़ी से ...