Breaking News

DRDO द्वारा निकली गई भर्ती ग्रेजुएट करे आवेदन, महिला कैंडिडेट्स करे फ्री आवेदन

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने DRDO CEPTAM 2022 रजिस्ट्रेशन तिथि बढ़ा दी है। रजिस्ट्रेशन की तिथि 9 नवंबर, 2022 तक बढ़ा दी गई है। उम्मीदवार डीआरडीओ की आधिकारिक साइट drdo.gov.in पर आधिकारिक नोटिस देख सकते हैं।

आधिकारिक सूचना के अनुसार, रजिस्टर्ड उम्मीदवारों के लिए ई-लिंक 09 दिसंबर 2022 तक सक्रिय रहेगा, अपूर्ण आवेदनों को अंतिम रूप से जमा करने के लिए समय 5 बजे (शुक्रवार)। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक पदों के लिए आवेदन नहीं किया है, वे नीचे दिए गए इन सरल चरणों के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

लखनऊ विश्वविद्यालय : फाइन आर्ट्स फैकल्टी के पांच छात्रों का 2.4 LPA पर प्लेस्मेंट

वैकेंसी डिटेल्स

CEPTAM ने स्टेनोग्राफर ग्रेड-1, जूनियर टेक्नीशियन ऑफिसर, स्टेनोग्राफर ग्रेड-2, एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट ए, स्टोर असिस्टेंट ए, सिक्योरिटी असिस्टेंट ए, व्हीकल ऑपरेटर ए, फायर इंजन ड्राइवर ए और फायरमैन के पदों पर 1061 वैकेंसी है।

यूपीआई के जरिए पेमेंट कर रहे है तो जान…यूजर्स पर पड़ेगा गहरा असर आया ये नया अपडेट

आवेदन शुल्क

DRDO द्वारा निकली गई भर्ती में कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपए है। जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। एससी, एसटी, दिव्यांग, ईएसएम श्रेणियों के कैंडिडेट्स और महिला कैंडिडेट्स से कोई फीस नहीं वसूली जाएगी।

योग्यता

जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर पदों के लिए कैंडिडेट्स को अंग्रेजी-हिंदी में पीजी के साथ ग्रेजुएशन में हिंदी-अंग्रेजी एक विषय के रूप में पढ़ा होना चाहिए। स्टेनोग्राफर ग्रेड-1 पदों के लिए ग्रेजुएशन के साथ 100 शब्द प्रति मिनट की गति से 10 मिनट तक डिक्टेशन और इसका 40 मिनट में ट्रांसक्रिप्शन करने में सक्षम होना चाहिए।

आयु सीमा

इन पद पर #आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु 30 वर्ष ही होनी चाहिए। वहीं एससी, एसटी, दिव्यांग, ईएसएम श्रेणियों के #कैंडिडेट्स को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छुट भी दी जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर DRDO Vacancy Online Form लिंक को क्लिक करें।
  • अब आपके सामने Open Form में अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें।
  • उसके बाद Submit Button पर क्लिक कर संबंधित विभाग को Payment करें।
  • अब आपके आवेदन फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
  • अब आप भविष्य के लिए अपने आवेदन कॉपी का Print कर ले या फिर Pdf File Save कर सकते है।

कैसे होगा सेलेक्शन

  • सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा।
  • इसके बाद ट्रेड, स्किल, फिजिकल फिटनेस और कैपिबिलिटी टेस्ट होगा।
  • इसके बाद मेरिट के आधार पर कैंडिडेट्स का सिलेक्शन किया जाएगा।

सैलरी

  • स्टेनोग्राफर ग्रेड I – लेवल 6 – 35,400 से 1,12,400 रुपए
  • जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर – लेवल 6 से 35,400–112400 रुपए
  • स्टेनोग्राफर ग्रेड II – लेवल 4 – 25,500 से 81,100 रुपए
  • एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट ए – लेवल 2 से 19,,900–63,200 रुपए
  • स्टोर असिस्टेंट ए – लेवल 2 – 19,900 से 63,200 रुपए
  • सिक्योरिटी असिस्टेंट ए – लेवल 2 – 19,900 से 63,200 रुपए
  • व्हीकल ऑपरेटर ए – लेवल 2 – 19,900 से 63,200 रुपए
  • फायर इंजन ड्राइवर ए – लेवल 2 – 19,900 से 63,200 रुपए
  • फायरमैन – लेवल 2 – 19,900 से 63,200 रुपए

About News Room lko

Check Also

लखनऊ विश्वविद्यालय के 80 बीटेक छात्रों का एचसीएल कंपनी में औद्योगिक दौरा

लखनऊ विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय के प्लेसमेंट सेल द्वारा बीटेक एवं बीसीए अंतिम वर्ष ...