Breaking News

कोकोनट मिल्क का इस्तेमाल करने से दूर होती है बालो की परेशानी

तेजी से बदलती लाइफस्टाइल और प्रदुषण के कारण हमारी स्किन के साथ बालों पर भी काफी असर पड़ता है। इसका सबसे ज्यादा दुष्प्रभाव नई पीढ़ी पर पड रहा है जिसके कारण कम उम्र में एजिंग के लक्षण दिखना, बाल झड़ना और सफ़ेद हों जैसी समस्याएं होने लगी हैं।

कोकोनट मिल्क से हेयर स्पा करने का तरीका

सबसे पहले बालों को माइल्ड शैंपू से धोकर सुखाएं। अब कॉटन को कोकोनट मिल्क में डुबोएं। इसे स्कैल्प से लेकर पूरे बालों पर लगाएं।
अब गुनगुने पानी में टॉवल निचोड़कर सिर पर लपेट। इसे करीब 5 मिनट तक रहने दें।

कोकोनट मिल्क को ऐसे करें तैयार

मिक्सी में कद्दूकस किया हुआ नारियल और 1 कप पानी बारीक पीस लें। अब साफ और कॉटन में नारियल का पेस्ट डालें। कपड़े को जोर से बांधे और एक बाउल में नारियल को निचोड़े। इसे फ्रिज में स्टोर करें। इसे आप बालों पर लगाने के साथ कुकिंग के लिए भी इस्तेमाल कर सकती है।

विटामिन बी, सी, ई, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल गुणों से भरपूर नारियल दूध सिर्फ स्किन के लिए ही नहीं बल्कि बालों के लिए भी काफी फायदेमंद होता है।

About News Room lko

Check Also

बुढ़ापे में भी सेहतमंद रहना है? पुरुषों को डाइट में शामिल करने चाहिए ये अहम माइक्रोन्यूट्रिएंट्स – बढ़ती उम्र के असर को करें स्लो डाउन

उम्र बढ़ने के साथ ही हमारे शरीर में कई तरह के बदलाव देखने को मिलते ...