Breaking News

इनकम टैक्स अधिकारी बनकर घर में घुसे बदमाशों ने नकदी व रिवाल्वर लूटी

फिरोजाबाद। जनपद के थाना उत्तर क्षेत्र टाट वाले मंदिर के समीप एक प्रोपटी डीलर गोरेलाल यादव के घर इनकम टैक्स के अधिकारी बनकर बदमाशों द्वारा करीब 40 हजार लूटे जाने व दो रायफल व एक रिवाल्वर लूटे जाने की बात प्रोपर्टी डीलर द्वारा कही गई। वहीं मौके पर एसएसपी अजय कुमार, एसपी ग्रामीण, थाना पुलिस पहुँच गए। काफी छानबीन करने पर दो रायफल एक कमरे में छिपी मिली, जिन्हें बरामद कर लिया गया। एसएसपी अजय कुमार ने कहा इससे संदिग्धता प्रतीत होती है बाकी जांच की जा रही है।

थाना उत्तर क्षेत्र टाट वाले मंदिर के पास निवासी एक प्रोपटी डीलर गोरेलाल यादव का मकान है। जहां से सूचना मिली कि उनके यहां करीब आठ से नौ लोग एक स्कार्पियो में इनकम टैक्स के अधिकारी बनकर आये और करीब चालीस हजार की लूट को अंजाम देने के साथ ही दो रायफल एक रिवाल्वर ले गए। मकान स्वामी गोरेलाल ने बताया कि आठ नौ आदमी आये, हम लोग बाहर कमरे में बैठे थे, अलमारी वगैरह खाली करने लगे, जैनेंद्र भतीजे को बिठा लिया, 40, हजार रूपये ले गये। इनकम टैक्स के कागज पढ़ रहे थे कभी एक आदमी अंदर घुस जाता फिर बाहर निकल आता करीब बीस से 25 मिनट तक रहे। स्कार्पियो गाड़ी से आये। दूध देने लड़के आये उनको भी बिठा था।

घटना की जानकारी होते ही मौके पर एसएसपी अजय कुमार एसपी ग्रामीण राजेश कुमार, सीओ सिटी हरिमोहन सिंह व थाना पुलिस संग पहुँचे। काफी छानबीन के बाद दो रायफल एक कमरे में छिपी मिल गईं, एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि यहां से सूचना मिली कि इनके यहां सात आठ लोग सफेद स्कॉर्पियो गाड़ी में इनकम टैक्स अधिकारी बनकर आये थे और 15 बीस मिनट तक जांच पड़ताल किया, लौटते समय दो रायफल, एक रिवाल्वर, 40 हजार रुपये लेते गए हैं इस सूचना पर तत्काल हमारी पुलिस टीम, फील्ड यूनिट, एसपीआरए और वे स्वयं यहां पहुँचे। दो रायफलें एक कमरे में छिपी बरामद हो गईं है। बाक़ी रिवाल्वर और चालीस हजार रुपये जाने की बात आ रही है। रिवाल्वर की भी तलाशी की जा रही है संभावना है वो भी मिल जाएं।

ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है वे रियल इनकम टैक्स अधिकारी थे या फिर कोई पुलिस टीम या कोई अन्य ठगी या लुटेरो का गैंग या अन्य जानकारी की जा रही है। बाक़ी कुछ क्लू मिले है कुछ नम्बर के बारे में जानकारी मिली है सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। आगे कहा एक कमरे में दोनो रायफलें छिपाई हुई मिली है। इससे घटना में संदिग्धता नजर आ रही है बाकी मामले की पूरी जानकारी की जा रही है उससे भी अवगत कराया जाएगा।

रिपोर्ट-मयंक शर्मा

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...