Breaking News

डकवर्थ लुईस नियम के तहत ओवरों में कटौती तय, 20 ओवर के मैच के लिए कट ऑफ टाइम साढ़े 10

आज भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में सुपर-फोर का मैच खेला जा रहा है। इस मैच पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है। हालांकि, इसके लिए कल एक रिजर्व-डे भी रखा गया है। दोनों के बीच ग्रुप स्टेज का मैच बेनतीजा रहा था। अगर बारिश नहीं होती है तो दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।

बारिश रुक चुकी है। कवर्स हटाए जा रहे हैं। बारिश की वजह से आउटफील्ड गीला है, जिसे सुखाने की कोशिश की जा रही है। ओवर्स कटने के लिए कट ऑफ टाइम शाम छह बजकर 22 मिनट था, यानी अब ओवर्स कटने शुरू होंगे। ऐसे में डकवर्थ लुईस नियम का इस्तेमाल किया जाएगा। मैच अधिकारी आज ही मैच का रिजल्ट पाने की कोशिश करेंगे। अगर मैच नहीं हो पाता है तो ही कल रिजर्व डे में मैच जाएगा। आज 20 ओवर्स के मैच के लिए कट ऑफ टाइम रात साढ़े 10 बजे है। इसके बाद आज मैच नहीं हो पाएगा। मैच का नतीजा आने के लिए कम से कम 20 ओवर्स का मैच होना जरूरी है।

पाकिस्तान को यह लक्ष्य मिल सकता है-
20 ओवरों में 181 रन
21 ओवर में 187 रन
22 ओवर में 194 रन
23 ओवर में 200 रन
24 ओवर में 206 रन

About News Desk (P)

Check Also

अंपायर से बहस करना विराट कोहली को पड़ा महंगा, लगा भारी जुर्माना

रॉयल चलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बल्लेबाज विराट कोहली को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ ...