Breaking News

लगातार हो रही बारिश से कच्चा मकान ढहा, मलबे में दबकर बुजुर्ग की मौत

लगातार तीन दिनों से अमेठी जिले में हो रही रुक-रुक कर बारिश अब आफत बन गई है। रविवार सुबह बारिश से कच्चा मकान सीलन से जर्जर हो कर धराशाई हो गया। मकान के मलबे में दबकर 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अमेठी जनपद के जामो थाना क्षेत्र के बरौलिया गांव निवासी रामदयाल (70) अपने कच्चे मकान में सो रहे थे। रविवार सुबह कच्चे मकान में दरारें शुरू हो गई और जब तक रामदयाल को समझ पाते तब तक पूरा मकान धराशाई हो गया। मकान के मलबे में रामदयाल दब गए।
शोर सुनकर एकत्र ग्रामीण व परिजनों ने रामदयाल को जैसे तैसे निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रामदयाल की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा है।

थाना प्रभारी विवेक कुमार सिंह ने बताया कि कच्चा मकान गिरने से बुजुर्ग की मौत हुई है। मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। राजस्व टीम को भी सूचना दी गई है। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।

About News Desk (P)

Check Also

देश की जनता इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों पर विश्वास जता रही है- लोकदल

लखनऊ। लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने एक चुनावी जनसभा में कहा है ...