Breaking News

लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया उड़ीसा में हुई सम्मानित

‘स्वच्छ वायु सर्वेक्षण’ की नेशनल रैंकिंग में अपना लखनऊ बना ‘न०1 शहर’, सम्मान पत्र के साथ मिला 1.50 करोड़ रुपये का इनाम।

भारत सरकार द्वारा देशभर में कराए गए “स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2022” की ओवरआल रैंकिंग में लखनऊ शहर ने देशभर के प्रथम स्थान प्राप्त करके बड़े बड़े शहरों को पीछे छोड़ दिया। लखनऊ ने नेशनल क्लीन एयर सिटी कैटेगरी में बड़े आबादी वाले शहरों सहित ओवरऑल देश भर में सर्वोत्तम रैंकिंग प्राप्त करते हुए नं०1 स्थान बनाया। जिसपर लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया को उड़ीसा के भुवनेश्वर शहर में आज सम्मानित करते हुए 1.5 करोड़ रुपये का पुरस्कार प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उड़ीसा के राज्यपाल गणेशी लाल, केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री भूपेंद्र यादव, केंद्रीय पर्यावरण एवं वन राज्यमंत्री अश्वनी कुमार चौबे, डायरेक्टर जनरल पर्यावरण भारत सरकार चंद्र प्रकाश गोयल ने लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया और नगर आयुक्त को सौंपा।

Google और Alphabet के CEO पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित कहा, कहा- भारत मेरा एक…

इस मौके पर महापौर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि लखनऊ में पर्यवारण की सेहत सुधारने हेतु विगत 5 वर्षों से ही प्रयासरत थी। वायु को गुणवत्ता सुधारने के लिए ही महापौर संयुक्ता भाटिया ने लालबाग स्थित नगर निगम मुख्यालय के सामने कृतिम फेफड़ों को लगवाया था ताकि वायु की गुणवत्ता को जाँचा जा सके। तत्पश्चात महापौर संयुक्ता भाटिया द्वारा वायु गुणवत्ता सुधार हेतु काम करने के लिए संसाधनो को जुटाने के क्रम में 9 रोड स्वीपिंग मशीने, 8 एन्टी स्मोक गन, 40 वाटर स्प्रिंकल मशीनों को 15वें वित्त आयोग से खरीदे गए।

साथ ही अटल उदय वन व अन्य कई वाटिकाओं का निर्माण करा उक्त स्थानों पर लाखों पौधे भी लगाए गए। महापौर संयुक्ता भाटिया द्वारा विगत 5 वर्षों में 1500 से ज्यादा पार्को का सौंदर्यकरण और ग्रीनरी भी कराई गयी  इसके अतिरिक्त महापौर संयुक्ता भाटिया द्वारा वायु गुणवत्ता में सबसे प्रमुख कार्य शहर के अलग अलग 6 स्थानों पर एयर क़्वालिटी मोंटरिंग स्टेशन का निर्माण कराया गया जिससे एयर क्वालिटी इंडेक्स (ए०क्यू०आई) की हर समय निगरानी हो रही है, जिसे स्मार्ट सिटी के कंट्रोल रूम से कनेक्ट किया गया है। साथ ही गिरते एयर क्वालिटी इंडेक्स (ए०क्यू०आई) को सुधारने हेतु महापौर संयुक्ता भाटिया द्वारा 20 करोड़ की लागत से शहर में 22 स्थानों पर एयर प्यूरीफायर  लगाए गए है जो एयर क्वालिटी में लगातार सुधार कर रहे है। वास्तव में लखनऊ की देशभर में नं०1 रैंकिंग विगत 5 वर्षों में महापौर संयुक्ता भाटिया द्वारा किये गए इन्ही कार्यों की देन है। जहाँ स्वच्छता सर्वेक्षण में लखनऊ ने विगत 5 वर्षों के 269वें पायदान से 17वाँ स्थान हासिल किया, वही स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2022 में प्रथम स्थान हासिल कर रिकॉर्ड बनाया।

यह मेरे साथ ही समस्त लखनऊ वासियों को गर्व करने का स्वर्णिम अवसर है- महापौर

इस मौके पर महापौर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि लखनऊ की देवतुल्य जनता को स्वच्छता प्रदान करना और स्वास्थ्य की चिंता करना मेरी पहली प्राथमिकता रही हैं। मैंने लखनऊ को न०1 शहर बनाने का वायदा जनता से किया था, आज स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2022 में लखनऊ देशभर में न०1 शहर बना है और मैंने जनता से किया हुआ अपना वायदा पूरा करने में सफलता प्राप्त की है। इस रैंकिंग से लखनऊ वासियों का ‘इज ऑफ लिविंग स्टैंडर्ड’ बढ़ेगा, आगे और सुधार हेतु प्रयासरत रहूँगी। यह मेरे साथ ही समस्त लखनऊ वासियों को गर्व करने का स्वर्णिम अवसर है।

2023 के लिए बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां, जहरीले बादल…

इसके लिए मैं देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नगर विकास मंत्री ए०के० शर्मा और प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना के मार्गदर्शन के साथ की लखनऊ की देवतुल्य जनता का सहयोग प्रदान करने के लिए आभार जताती हूँ। महापौर ने लखनऊ नगर निगम के अधिकारियों, पार्षदों सहित समस्त नगर निगम परिवार का भी आभार जताया है।

About Samar Saleel

Check Also

बटन दबाते ही यात्रियों को मिलेगी मदद, पीतलनगरी डिपो में बने कंट्रोल रूम से होगी बसों की निगरानी

मुरादाबाद परिक्षेत्र की रोडवेज बसों में लगे पैनिक बटन, जीपीएस और ट्रैकिंग डिवाइस की मानीटरिंग ...