Breaking News

भाषा विश्वविद्यालय में नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 आउटकम बेस्ड एजुकेशन पर राष्ट्रीय संगोष्ठी

लखनऊ। केएमसी भाषा विश्वविद्यालय में आज नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 आउटकम बेस्ड एजुकेशन परिसंवाद के दूसरे दिन प्रो आशीष पांडे आईआईटी मुंबई ने ऑनलाइन माध्यम से आइडियाज एवं शिक्षण विषय पर अपना व्याख्यान दिया।

भाषा विश्वविद्यालय में यूथ 20 प्रोग्राम के तहत पोस्टर तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता

भाषा विश्वविद्यालय

इसके बाद योगेश पवार सह अध्यक्ष डिजिटल एजुकेशन आईटी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड ने आउटकम बेस्ड विषय पर चर्चा की। प्रो चोपड़े कुलपति एकेएस सतना विश्विद्यालय ने नैक से संबंधित विषय में विस्तृत व्याक्यान दिया एवं अपने लंबे व्याख्यान के उपरांत उन्होंने शिक्षकों एवं छात्रों से प्रश्न भी लिए।

भाषा विश्वविद्यालय

लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो संजय मेधावी ने अपने संक्षिप्त व्याख्यान में नैक के बारीकियों एवं वित्तीय विषय पर चर्चा की। प्रो पूनम टंडन लखनऊ विश्वविद्यालय ने मल्टी डिसिप्लिनरी विषयों की भूमिका एवं उपयोगिता पर चर्चा करते हुए कहा की आने वाले समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बहुत महत्व है।

केएमसी भाषा विश्वविद्यालय में नशा उन्मूलन पर आयोजन

भाषा विश्वविद्यालय

दो दिवसीय कार्यशाला का समापन प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित करने के उपरांत हुआ। धन्यवाद ज्ञापन प्रो सैयद हैदर अली ने दीया। कार्यक्रम का संचालन डॉ रूचिता सुजय चौधरी, नीरज शुक्ल एवं निधि सोनकर ने विभिन्न चरणों में किया।

 

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...