Breaking News

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लहरापुर का हुआ कायाकल्प एक्सटर्नल असेसमेंट

• टीम ने स्वास्थ्य केन्द्र में दी जा रही सेवाओं को परखा

औरैया। कायाकल्प अवार्ड योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए राज्य स्तर से गठित टीम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लहरापुर का एक्सटर्नल असेसमेंट किया। टीम ने स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों को दी जा रही सेवाओं को विस्तार से देखा। सीएमओ डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद इटावा से दो सदस्यीय टीम एक्सटर्नल असेसमेंट करने के लिए आई। टीम में डॉ रईसुद्दीन, जिला कन्सल्टेंट क्वालिटी एश्योरेंस इटावा और शिखा, इनफेक्शन कंट्रोल नर्स, जिला महिला चिकित्सालय इटावा ने तय 8 बिंदुओं की जांच की। टीम के समक्ष मिली कमियों को जल्द दूर किया जाएगा।

कायाकल्प एक्सटर्नल असेसमेंट

50 शैय्या जिला संयुक्त चिकित्सालय के क्वालिटी चिकित्सालय प्रबंधक डॉ सुभाष ने बताया कि असेसमेंट टीम ने स्वास्थ्य केंद्र परिसर की गहनता से जांच की। कर्मचारियों एवं अधिकारियों का साक्षात्कार लिया गया तथा उनसे संबंधित विभाग के प्रश्न पूछे गए। साथ ही चिकित्सालय के विभिन्न दस्तावेजों व पत्रावलियों का अवलोकन किया गया। इस तरह स्वास्थ्य केंद्र आठ थीमेटिक एरिया के आधार पर कार्य देखे गए।

असेसमेंट के दौरान चिकित्सा अधीक्षक डा जीतेन्द्र कुमारर, फार्मासिस्ट विपेन्द्र मिश्रा, मेडिकल अफसर डॉ संजय बाजपेयी, बीपीएम अनुराग वर्मा, अनुप्रिया, कंचन, अनुज, विनोद कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

लघु उद्योग भारती ने मनाया अपना 30 वां स्थापना दिवस

लखनऊ। लघु उद्योग भारती सूक्ष्म लघु उद्योगों का एक मात्र अखिल भारतीय संगठन है। “उद्योग ...