Breaking News

एकेटीयू के छात्रों के लिए प्लेसमेंट का किया गया आयोजन

लखनऊ। एकेटीयू कुलपति प्रो पीके मिश्रा के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग द्वारा छात्रों को रोजगार देने के लिए बुधवार को हाईक एजुकेशन कम्पनी को आमंत्रित किया गया। जिसमें विभिन्न संस्थाओं के लगभग दो सौ छात्रों ने साक्षत्कार दिया।

एकेटीयू

तदोपरांत प्रथम चरण के साक्षत्कार में तीस छात्रों को कम्पनी के लिए चयनित किया गया तथा द्वितीय चरण के साक्षत्कार में चौदह छात्रों का चयन किया गया जिनका परीक्षा फल कल तक घोषित किया जाएगा। यह सभी छात्रों का चयन बी टेक ब्रांच से किया गया है।

जी20 थीम पर फैकल्टी ऑफ योग एंड अल्टरनेटिव मेडिसिन के तत्वाधान में योग ध्यान शिविर आयोजित

हाईक एजुकेशन कम्पनी से दो एच आर सुश्री निकिता यादव एवं श्री तेज नारायण पांडेय ने सभी छात्रों का साक्षत्कार अधिष्ठाता श्रीमती अरुणिमा वर्मा की उपस्थिति में लिया गया। चयनित छात्रों को करीब सात लाख का सालाना पैकेज मिलेगा।

About Samar Saleel

Check Also

थल सेना अध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी को नेपाल की सेना ने अपना जनरल क्यों बनाया? जानिए वजह

काठमांडू। भारत के थल सेना सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी अब नेपाल के भी जनरल बन ...