Reliance Jio लंबे समय के बाद एक बार फिर भारतीय बाजार में अपने नए 4G फीचर फोन को लॉन्च करने की तैयारी में है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कंपनी जल्द ही जियो फोन 3 को लॉन्च कर सकती है. हालांकि कंपनी की तरफ नए जियो फोन को लेकर कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
मीडियाटेक के वायरलेस कम्युनिकेशन बिजनेस यूनिट के जनरल मैनेजर टी एल ली ने हाल ही में दिए एक साक्षात्कार के दौरान बताया कि 4G फीचर फोन पर कार्य चल रहा है वजिसे जल्द पेश उपलब्ध कराया जाएगा. नए जियो फोन में MediaTek चिपसेट का प्रयोग किया जाएगा. बता दें कि पहले MediaTek पहले Lyf ब्रैंड के साथ ऐंड्रॉयड गो ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड 4G VoLTE Smart Phone बनाने के लिए रिलायंस रिटेल के साथ कार्य कर रही थी, लेकिन अब स्मार्ट 4G फीचर फोन के लिए कार्य किया जा रहा है.
भारतीय मार्केट में जियो फोन की घटती हिस्सेदारी को देखते हुए कंपनी नया जियो फोन लॉन्च कर रही है. बता दें कि अप्रैल-जून 2019 तिमाही में हिंदुस्तान के फीचर फोन मार्केट में जियो फोन की हिस्सेदारी घटकर 28 प्रतिशत हो गयी जो 47 प्रतिशत थी. बताते चलें कि पिछले वर्ष Jio Phone 2 को लॉन्च किया गया था, जिसकी मूल्य 2,999 रुपये है. इसमें 512 एमबी रैम व 4 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गयी है. आवश्यकता पड़ने पर एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. फोन KAI ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है.