Breaking News

अगले वर्ष देश में अपनी 5जी सर्विस लॉन्च करेगी रिलायंस जियो: मुकेश अंबानी

 रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने घोषणा की है कि रिलायंस जियो ने 2021 की दूसरी छैमाही में देश में अपनी 5जी सर्विस लॉन्च करने की योजना बनाई है. इंडियन मोबाइल कांग्रेस में बोलते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि देश में 5जी सेवाओं की शीघ्र शुरुआत करने और इसे हर जगह उपलब्ध कराने के लिए किफायती बनाने हेतु नीतियों की आवश्यकता है.

मुकेश अंबानी ने कहा कि मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि भारत में 5जी क्रांति में जियो सबसे आगे होगी और 2021 की दूसरी छैमाही में हम अपनी 5जी सेवाओं की शुरुआत करेंगे. उन्होंने कहा कि घरेलू स्तर पर विकसित नेटवर्क, हार्डवेयर और टेक्नोलॉजी उपकरणों का इसमें इस्तेमाल किया जाएगा. जियो की 5जी सर्विस आत्मनिर्भर भारत की दिशा में उठाया गया अबतक का सबसे बड़ा कदम होगा.

उन्होंने कहा कि आज भारत दुनिया के बेस्ट डिजिटली-कनेक्टेड देशों में शामिल है. लेकिन यहां 30 करोड़ फोन यूजर्स अभी भी 2जी में फंसे हुए हैं और इन्हें स्मार्टफोन की दुनिया में लाने के लिए नीतिगत कदमों की जरूरत है, ताकि वह भी डिजिटल लेनदेन में सक्षम बन सकें. उन्होंने कहा कि भारत सेमीकंडक्टर के विनिर्माण केंद्र के रूप में विकसित होने की पूरी क्षमता रखता है. हम बड़ी मात्रा में आयात पर निर्भर नहीं रह सकते हैं.

About Aditya Jaiswal

Check Also

सीएम योगी ने उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को दी बधाई, बोले- शुचिता एवं पारदर्शिता से पूरी हुई परीक्षा

लखनऊ। यूपी में पुलिस भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ...