Breaking News

टीआरपी मामलें में रिपब्लिक टीवी के सीईओ विकास खानचंदानी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रिपब्लिक टीवी के सीईओ विकास खानचंदानी पर टीआरपी मामले को लेकर मुंबई पुलिस ने कार्रवाई की है. रविवार को सुबह उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुंबई पुलिस ने पिछले दिनों टीआरपी मामले को लेकर केस दजज़् किया था जिसके बाद आज रिपब्लिक टीवी के सीईओ की गिरफ्तारी हुई है.

गौरतलब है कि इस केस में उनसे कई बार पूछताछ मुंबई पुलिस कर चुकी है. इससे पहले वरिष्ठ पत्रकार और चैनल के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी को भी मुंबई पुलिस ने एक पुराने केस में गिरफ्तार किया था. हालांकि बाद में उन्हें कोर्ट ने जमानत दे दी थी.

रिपब्लिक टीवी के वितरण प्रमुख घनश्याम सिंह को भी इससे पहले कथित फर्जी टीआरपी मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है. विकास खानचंदानी की गिरफ्तारी से पहले मुंबई पुलिस के क्राइम ब्रांच द्वारा 12 लोगों की गिरफ्तारी पहले की गई है.

टीआरपी घोटाले का खुलासा पिछले महीने उस वक्त हुआ जब ब्रॉडकास्ट ऑडिंयस रिसर्च काउंसिल (बार्क) ने हंसा रिसर्च ग्रुप के माध्यम से शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि कुछ चैनल टीआरपी के आंकड़ों में छेड़छाड़ करने का काम कर रहे हैं.

About Aditya Jaiswal

Check Also

लखनऊ के आचार्य देव को अमेरिकन यूनिवर्सिटी ऑफ ग्लोबल पीस से मिली डॉक्टरेट की उपाधि

लखनऊ के जाने माने ज्योतिषाचार्य एवं धर्म गुरु आचार्य देव को अमेरिकन यूनिवर्सिटी ऑफ ग्लोबल ...