Breaking News

लखनऊ विश्वविद्यालय में शोध गुणवत्ता को और बढ़ावा देना होगा- कुलपति

कुलपति ने लखनऊ विश्वविद्यालय में शोध गुणवत्ता को और बढ़ावा देने पर जोर दिया। इस कार्यक्रम में विश्व विद्यालय के शिक्षकों एवं शोधार्थियों को शोध योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया। यह पुरस्कार क्रमशः उद्दीपन,एकलेम एवं प्रोत्साहन हैं।

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय की शोध इकाई द्वारा मालवीय सभागार में पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में तीन प्रकार के पुरस्कार दिए गए कार्यक्रम में कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय प्रोफेसर आलोक कुमार राय, आदर्श अधिष्ठाता अकादमिक प्रोफेसर राकेश चंद्रा अधिष्ठाता शोध प्रोफेसर राजीव पांडे और अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर पूनम टंडन उपस्थित रहे।

लखनऊ विश्वविद्यालय में शोध गुणवत्ता को और बढ़ावा देना होगा- कुलपति

कुलपति ने लखनऊ विश्वविद्यालय में शोध गुणवत्ता को और बढ़ावा देने पर जोर दिया। इस कार्यक्रम में विश्व विद्यालय के शिक्षकों एवं शोधार्थियों को शोध योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया। यह पुरस्कार क्रमशः उद्दीपन,एकलेम एवं प्रोत्साहन हैं।

एकलेम पुरस्कार ऐसे शिक्षकों को दिया गया जिनको अन्य प्रतिष्ठित राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय संस्थान द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। इस श्रेणी में 4 शिक्षकों को पुरस्कृत किया गया।
प्रोत्साहन पुरस्कार जिसमें शिक्षकों को ₹20000 की पुरस्कार राशि शोध परियोजनाओं के लिए दिया गया। उद्दीपन पुरस्कार के अंतर्गत 36 शिक्षकों और 72 शोधार्थियों को उनके शोध पत्र जोकि 5 से अधिक इंपैक्ट फैक्टर की शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित होने के लिए दिया गया।

About reporter

Check Also

एमएसटी के डिजिटल सेवा का लाभ उठायें यात्री- दयाशंकर सिंह

Lucknow। उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह (Dayashankar Singh) ने आज परिवहन ...