Breaking News

अयोध्या की ओर चलने वाली पूर्वोत्तर रेलवे की अनारक्षित विशेष गाड़ियों के संचलन की संशोधित समय सारिणी जारी

लखनऊ। रेल प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे की अनारक्षित विशेष गाड़ियों का संचलन 31 अगस्त, से अगली सूचना तक नियमानुसार किया जायेगा। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इन सभी गाड़ियों में साधारण श्रेणी के 09 तथा सी.जी.एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 11 कोच लगाये जायेंगे। इन गाड़ियों में यात्रा के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करना होगा।

04241 मनकापुर-अयोध्या कैण्ट अनारक्षित विशेष गाड़ी 31 अगस्त, से प्रतिदिन मनकापुर से 20.20 बजे प्रस्थान कर टिकरी से 20.34 बजे, नबाबगंज गोण्डा से 20.44 बजे, कटरा से 20.55 बजे, रामघाट हाल्ट से 21.03 बजे, अयोध्या से 21.23 बजे तथा ए.एन.देवनगर से 21.33 बजे छूटकर अयोध्या कैण्ट 21.50 बजे पहुंचेगी।

04242 अयोध्या कैण्ट-मनकापुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 31 अगस्त, से प्रतिदिन अयोध्या कैण्ट से 06.00 बजे प्रस्थान कर ए.एन.देवनगर से 06.11 बजे, अयोध्या से 06.27 बजे, रामघाट हाल्ट से 06.37 बजे, कटरा से 06.46 बजे, नबाबगंज गोण्डा से 06.59 बजे तथा टिकरी से 07.10 बजे छूटकर मनकापुर 07.33 बजे पहुंचेगी।

04255 मनकापुर-अयोध्या अनारक्षित विशेष गाड़ी 31 अगस्त,2022 से प्रतिदिन मनकापुर से 08.25 बजे प्रस्थान कर टिकरी से 08.39 बजे, नबाबगंज गोण्डा से 08.49 बजे, कटरा से 09.00 बजे, रामघाट हाल्ट से 09.08 बजे छूटकर अयोध्या से 09.25 बजे पहुंचेगी।

04256 अयोध्या-मनकापुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 31 अगस्त,2022 से प्रतिदिन अयोध्या से 09.55 बजे प्रस्थान कर रामघाट हाल्ट से 10.04 बजे, कटरा से 10.12 बजे, नबाबगंज गोण्डा से 10.23 बजे तथा टिकरी से 10.33 बजे छूटकर मनकापुर 10.53 बजे पहुंचेगी।

04257 मनकापुर-अयोध्या अनारक्षित विशेष गाड़ी 31 अगस्त,2022 से प्रतिदिन मनकापुर से 17.10 बजे प्रस्थान कर टिकरी से 17.24 बजे, नबाबगंज गोण्डा से 17.34 बजे, कटरा से 17.45 बजे तथा रामघाट हाल्ट से 17.53 बजे छूटकर अयोध्या से 18.10 बजे पहुंचेगी।

04258 अयोध्या-मनकापुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 31 अगस्त,2022 से प्रतिदिन अयोध्या से 18.45 बजे प्रस्थान कर रामघाट हाल्ट से 18.54 बजे, कटरा से 19.10 बजे, नबाबगंज गोण्डा से 19.20 बजे तथा टिकरी से 19.31 बजे छूटकर मनकापुर 19.50 बजे पहुंचेगी।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र दिवाली पर कैसे पहुंचेंगे घर, आड़े आ रहे ये रेलवे के ये दो बड़े कारण

नई दिल्ली। देश के कई राज्यों के छात्र राजधानी दिल्ली में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की ...