Breaking News

Revolt ने लॉन्च की देश की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, जानिये मूल्य व फीचर्स

Revolt Intellicorp ने हाल ही में देश की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल RV 300 और RV 400 को लॉन्च किया हैRevolt Intellicorp ने हाल ही में देश की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल RV 300 और RV 400 को लॉन्च किया है। कंपनी ने लॉन्च के अंत में एक इलेक्ट्रिक कैफे रेसर को टीज किया है, जो कि कंपनी का दूसरा लॉन्च हो सकता है। टीजर इमेज में एक स्कैज है जिसमें एक मोटरसाइकिल राउंड हैडलैंप, लो-सेट क्लिप ऑन हेंडलबार्स, छोटी सीट और एक कैफे रेसर स्टाइल के साथ आती है। अगर कंपनी इस बाइक को लॉन्च करती है, तो माना जा रहा है इसमें Revolt RV400 वाली इलेक्ट्रिक मोटर शामिल कर सकती है। कयास लगाए जा रहे हैं कंपनी इसे 2019 के अंत तक या फिर 2020 की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है।

Revolt भारत में अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को किफायती करना चाहती है, जिसकी वजह से वह लॉन्च के दौरान एक मासिक प्लान ऑफर कर रही है। RV300 को 37 महीनों के लिए 2,999 रुपये प्रति माह में खरीद सकते हैं। वहीं, RV 400 के स्टैंडर्ड वेरिएंट को 3,499 प्रति माह और प्रीमियम वेरिएंट को 3,999 रुपये प्रति माह में खरीद सकते हैं, जो कि 37 महीनों के लिए होगी। ऐसा माना जा रहा है कंपनी इलेक्ट्रिक कैफे रेसर को भी समान प्लान में उतार सकती है।

About News Room lko

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...