शाहजहांपुर। एक ओर जहाँ सरकार खुले में शौचमुक्त करने के लिए भारत भर में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत गांव-गांव शहर-शहर शौचालय का निर्माण कराने में करोड़ों रुपया खर्च कर रही है वहीं दूसरी ओर ग्राम प्रधान अधिकारियों की मिलीभगत से लाखों रुपया डकार कर अभियान को पलीता लगाने का काम कर रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार ताजा मामला जिले के खुदागंज की ग्राम पंचायत मकरंदपुर उर्फ धीमररपुर में देखने को मिला है। यहां शौचालय व आवास में कार्यवाहक प्रधान और अधिकारियों की धांधली का मामला सामने आया है। कार्यवाहक प्रधान अधिकारियों की मिलीभगत से पिछली पंचवर्षीय योजना में बनवाए गए शौचालयों को इस पंचवर्षीय कार्यकाल में दर्शाकर दोबारा सरकारी पैसों की बंदरबांट करने में जुटा है। पूर्व में निर्मित अधिकतर शौचालय निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान न रखकर पीला ईट का प्रयोग किया गया है। इसी तरह प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इस गांव में बनवाए गए अधिकतर आवास या तो मानक के विपरीत बने हुए हैं या फिर आधे अधूरे पड़े हैं। कहीं कहीं तो एक ही परिवार के लोगों को दो-दो आवास दे दिए गए हैं। ऐसे ही कई मामले सिधौली क्षेत्र की ग्राम पंचायत इमलिया हमीदपुर ग्राम पंचायत भंडारी जैसे गांवों में देखने को मिली है।
Tags Bhandari Caretaker Head collusion Dhimarpur Gram Panchayat Gram Panchayat Imlia Hamidpur Gram Pradhan Khudganj Makrandpur Past Five Year Plan PM's housing scheme Shahjahanpur Pradhan Mantri Awas Yojana Quality Rigging in toilets Shot-free Sidhuli Standard Swachh Bharat Mission Toilets Construction Yellow Brick
Check Also
बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल
रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...