Breaking News

ऋषि का वाङ्मय साहित्य नैतिक शिक्षा प्रदान करता है- उमानंद शर्मा

• सिटी वूमन कालेज जानकीपुरम् विस्तार में किया गया 381वां युगऋषि ऋषि वाङ्मय की स्थापना

• निरंतर जारी है गायत्री ज्ञान मंदिर के तहत ज्ञान यज्ञ अभियान

लखनऊ। गायत्री ज्ञान मंदिर इंदिरा नगर, लखनऊ के विचार क्रान्ति ज्ञान यज्ञ अभियान के अन्तर्गत ‘‘सिटी वूमन कालेज जानकीपुरम् विस्तार, लखनऊ’’ के संदर्भ पुस्तकालय में गायत्री परिवार के संस्थापक युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित सम्पूर्ण 79 खण्डों का 381वां ऋषि वांड़मय की स्थापना कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

उमानंद शर्मा

उपरोक्त साहित्य गायत्री परिवार की सक्रिय कार्यकर्ती डॉ नीलम गुप्ता ने अपने प्रिय जीवनसाथी एवं पूज्य पिता स्व प्रेम शंकर गुप्ता की स्मृति में स्थापित किया। इस अवसर पर उमानंद शर्मा ने छात्र-छात्राओं एवं संकाय सदस्यों को अखण्ड ज्योति पत्रिका भेंट की।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का बड़ा बयान, कहा महिलाओं को परिवार से अधिक…

वाङ्मय स्थापना अभियान के मुख्य संयोजक उमानंद शर्मा ने कहा कि ‘‘ऋषि का वाङ्मय साहित्य नैतिक शिक्षा प्रदान करता है।’’ विभागाध्यक्ष डॉ रंजीता प्रसाद ने गायत्री परिवार के प्रतिनिधियों को वाङ्मय साहित्य भेंट करने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।

उमानंद शर्मा

इस अवसर पर उमानंद शर्मा, अनिल भटनागर, डॉ नीलम गुप्ता एवं संस्थान के निदेशिका डॉ ममता श्रीवास्तव, प्रबन्धक अरविन्द द्विवेदी, विभागाध्यक्ष डॉ रंजीता प्रसाद, प्रधानाचार्या सुषमिता श्रीवास्तव सहित छात्र-छात्रायें संकाय सदस्य उपस्थित थे।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

26 नवम्बर को रवाना होगी श्रीराम बारात, जनकपुर जायेंगे 500 बाराती

अयोध्या। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार श्रीराम बारात में देश भर ...